सागर। शहर के दिल्ली इलाके में स्थित दमोह और सागर जिले के किशोर न्यायालय से गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात 5 बच्चे फरार हो गए. बच्चों ने गार्ड को बहाने से बुलाया और उस पर हमला कर फरार हो गए. घटना की सूचना गोपालगंज पुलिस को दी गई. गोपालगंज पुलिस ने घायल गार्ड को भर्ती करा कर नाकाबंदी कराई. जिसमें तीन अपचारियों को पुलिस ने फिर से पकड़ लिया.
गार्ड पर हमला, ताला तोड़कर भागे बाल अपचारी
दमोह और सागर जिले के लिए सागर की तिली मार्ग पर किशोर न्यायालय स्थित है. 7 और 8 अक्टूबर की दरमियानी रात किशोर न्यायालय के बाल अपचारियों ने बीमारी का बहाना कर किशोर न्यायालय के गार्ड कैलाश को बुलवाया. जैसे ही कैलाश पहुंचा, तो उसके ऊपर नल की टोटी से हमला कर दिया. पांच अपचारी वहां से फरार हो गए. ड्यूटी पर तैनात प्रहरी ने इसकी सूचना गोपालगंज पुलिस को दी .गोपालगंज पुलिस और संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल गार्ड को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. इसके बाद पुलिस द्वारा जिले की बॉर्डर की नाकाबंदी कराई गई. शाम तक तीन अपचारी बच्चों को फिर से पुलिस ने पकड़ लिया .फिलहाल अभी दो अपचारी बच्चे फरार हैं.
5 भागे, 3 को फिर से पकड़ा, 2 फरार
एडिशनल एसपी विक्रम कुशवाहा ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 12 बजे के आसपास ये घटना हुई. बाल संप्रेषण गृह से आपचारी बालकों ने गार्ड को घायल कर दिया और ताला तोड़कर भाग गए थे. पुलिस ने नाकाबंदी कर 3 को पकड़ लिया है. चोरी, डकैती, आर्म्स एक्ट के आरोपी दो बाल अपचारी फरार हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.बाल जेल से फरार हुए लड़कों की उम्र 14 से 17 है.