रीवा। शहर के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के कोष्टा गांव में बनाए गए कचरा प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश इस कदर फूट रहा है कि अब प्रशासन से अपनी मांग मनवाने के लिए वे नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं, इसी कड़ी में विरोध दर्ज करने के लिए एक युवक स्ट्रीट लाइट के पोल पर चढ़ गया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कचरा प्लांट हटाने की मांग की.
पिछले कई सालों से ग्रामीण कोष्टा ग्राम पंचायत में बने कचरा प्लांट को हटाने की मांग कर रहे हैं, जिसको लेकर कई बार ग्रामीण हंगामा करते हुए धरना भी दे चुके हैं, प्रशासन ने उनकी मांग मान भी ली थी, लेकिन वहां से हटाए जाने की बात पर स्वीकृति देते हुए ग्राम पंचायत पहाड़िया में कचरा प्लांट स्थानांतरित करने की तैयारी कर ली गई है, बावजूद इसके ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हैं.