रीवा। किसानों को समझाने के लिए बीजेपी एमपी के विभिन्न जिलों में किसान सम्मेलन कर रही है. एमपी बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा रीवा में किसान सम्मेलन के दौरान भड़क गए हैं. एनसीसी मैदान में किसान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा शामिल हुए.
अवॉर्ड वापसी करने वाले से छीन लेना चाहिए अवॉर्ड
किसानों को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि ये वहीं लोग हैं जो मोदी जैसे देश भक्त को रोकने के लिए अवॉर्ड वापसी कर रहे हैं. अवॉर्ड वापसी का किसानों के आंदोलन से क्या संबंध हैं, ये लौटाने वाले लोगों का खेती और किसान से क्या संबंध है.
प्रधानमंत्री, गृह मंत्री से किया निवेदन
वीडी शर्मा ने कहा कि मैं देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि ऐसे देश घातक लोगों से अवॉर्ड छीन लेना चाहिए. इनसे कहना चाहिए कि तुम अवॉर्ड वापस करो. ये लोग देश के अंदर गलत व्यवस्था लाना चाहते हैं.
क्यों हो रहे हैं किसान सम्मेलन
केंद्र सरकार के द्वारा लागू किए गए किसान संबंधी कानूनों का लगातार विरोध जारी है तथा देश भर के किसान कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. ऐसे में अब भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मध्यप्रदेश में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.
5 वर्ष पहले शुरू हुआ था अवॉर्ड वापसी का दौर
बता दें की पहली बार 2015 में देश में बढ़ती हिंसा और अभिव्यक्ति की आजादी पर उठे सवाल के बाद अवॉर्ड वापसी का दौर चला था और अब ठीक पांच साल बाद 2020 में देश में एक बार फिर अवॉर्ड वापसी का दौर चल रहा है. किसान आंदोलन के पक्ष में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने कृषि कानून को वापस लेने की सरकार से मांग की और विरोध स्वरूप अवॉर्ड वापसी का निर्णय किया.