रीवा। प्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने पर शहर में 'जन सरोकार और मीडिया' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. ये आयोजन DPIP सभागार में आयोजित किया गया. इस आयोजन में कमिश्नर डॉ अशोक कुमार भार्गव, जनसम्पर्क विभाग के अधिकरी समेत मीडिया के प्रतिनिधि शामिल रहे.
प्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने पर ये संगोष्ठी आयोजित की गई. वहीं इस संगोष्ठी में अधिकारियों ने कहा कि सरकार के एक साल के कार्यकाल में समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए शानदार प्रयास किए गए हैं. सरकार ने अपने वचन पत्र के अनुसार 164 वचनों को छोटी अवधि में पूरा कर दिया. और 201 वचन पर सतत पूर्ति में काम हुआ है.
शासन की योजना को आम जनता तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है. मीडिया के सहयोग से ही विकास योजना और कल्याणकारी कार्यक्रमों का क्रियान्वयन हो रहा है. मीडिया और समाज का रिश्ता अटूट है. आम जनता की कठिनाइयों और समाज की विसंगतियों को मीडिया निर्भीकता से उजागर करता है.