ETV Bharat / state

रीवा: पूर्व मेयर के खिलाफ FIR, सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप, निगम अमले से गाली-गलौज करते VIDEO वायरल - सरकारी कार्य में बाधा डालते रीवा के पूर्व महापौर

रीवा में बीजेपी नेता और पूर्व महापौर शिवेंद्र सिंह पटेल के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. उपयंत्री मनोज सिंह ने पूर्व महापौर के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा और अभद्रता करने के आरोप लगाए हैं.

BJP leader and former mayor obstructed government work
सरकारी कार्य में बाधा डालते 'माननीय'
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 3:54 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 5:32 PM IST

रीवा। जिले की समान थाना पुलिस ने बीजेपी के दिग्गज नेता और रीवा नगर निगम के पूर्व महापौर शिवेंद्र सिंह पटेल के खिलाफ मामला दर्ज किया है. शिवेंद्र सिंह पर शासकीय कार्य में बाधा डालने और कर्मचारियों से अभद्रता करने के आरोप लगे हैं. उपयंत्री मनोज सिंह ने ये शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक, नगर निगम की तरफ से ध्वनि प्रदूषण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी, जिस दौरान मौके पर पहुंचकर पूर्व महापौर गाली-गलौज करने लगे. उन्होंने निगम अमले के कार्य में भी बाधा डाली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सरकारी कार्य में बाधा डालते 'माननीय'

पूर्व महापौर पर अभद्रता के आरोप

दरअसल, दो दिन पूर्व नगर निगम अमले द्वारा समान थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर मोहल्ले में ध्वनि प्रदूषण को लेकर कार्रवाई की गई थी. जिसका बचाव करने पूर्व महापौर शिवेंद्र सिंह पटेल मौके पर पहुंचे, उन्होंने शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया. इस दौरान बीजेपी के पूर्व महापौर को अधिकारी और कर्मचारियों से अभद्रता करते हुए भी देखा गया. जिसके बाद नगर निगम के उपयंत्री मनोज सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई.

साहब गिरे तो गिरा दी गाज! समस्या निपटाने गये कलेक्टर ने किसान पर ही दर्ज करा दी FIR

पहले भी सरकारी कार्य में डाली थी बाधा

घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि नेताओं की ऐसे ही दबंगई के चलते अधिकारी और कर्मचारी हर रोज परेशान रहते हैं. किसी भी प्रकार की कार्यवाही किए जाने में भी उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. यह कोई पहला ऐसा मामला नहीं है, जहां पूर्व महापौर शिवेंद्र सिंह पटेल ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की हो, इसके पहले भी वह नगर निगम की अतिक्रमण हटाओ मुहीम में बाधा डाल चुके हैं.

रीवा। जिले की समान थाना पुलिस ने बीजेपी के दिग्गज नेता और रीवा नगर निगम के पूर्व महापौर शिवेंद्र सिंह पटेल के खिलाफ मामला दर्ज किया है. शिवेंद्र सिंह पर शासकीय कार्य में बाधा डालने और कर्मचारियों से अभद्रता करने के आरोप लगे हैं. उपयंत्री मनोज सिंह ने ये शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक, नगर निगम की तरफ से ध्वनि प्रदूषण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी, जिस दौरान मौके पर पहुंचकर पूर्व महापौर गाली-गलौज करने लगे. उन्होंने निगम अमले के कार्य में भी बाधा डाली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सरकारी कार्य में बाधा डालते 'माननीय'

पूर्व महापौर पर अभद्रता के आरोप

दरअसल, दो दिन पूर्व नगर निगम अमले द्वारा समान थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर मोहल्ले में ध्वनि प्रदूषण को लेकर कार्रवाई की गई थी. जिसका बचाव करने पूर्व महापौर शिवेंद्र सिंह पटेल मौके पर पहुंचे, उन्होंने शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया. इस दौरान बीजेपी के पूर्व महापौर को अधिकारी और कर्मचारियों से अभद्रता करते हुए भी देखा गया. जिसके बाद नगर निगम के उपयंत्री मनोज सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई.

साहब गिरे तो गिरा दी गाज! समस्या निपटाने गये कलेक्टर ने किसान पर ही दर्ज करा दी FIR

पहले भी सरकारी कार्य में डाली थी बाधा

घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि नेताओं की ऐसे ही दबंगई के चलते अधिकारी और कर्मचारी हर रोज परेशान रहते हैं. किसी भी प्रकार की कार्यवाही किए जाने में भी उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. यह कोई पहला ऐसा मामला नहीं है, जहां पूर्व महापौर शिवेंद्र सिंह पटेल ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की हो, इसके पहले भी वह नगर निगम की अतिक्रमण हटाओ मुहीम में बाधा डाल चुके हैं.

Last Updated : Jul 31, 2021, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.