रीवा। शहर में इंस्टाग्राम पर भगवान राम को लेकर एक मुस्लिम युवक के द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद हंगामा मच गया. इस बात की भनक लगते ही देर रात भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता शहर के सिविल लाइन थाने पहुंच गए और जय श्री राम के नारे लगाने लगे. थाना प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को शांत कराते हुए उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद वह शांत हुए. भाजयुमो के कार्यकर्ताओं की मांग हैं की भगवान राम पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई कर जल्द से जल्द उसकी गिरफ्तारी की जाए, नहीं तो वह सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे.
युवक ने किया भगवान राम का अपमान: दरअसल इंस्टाग्राम में किसी व्यक्ति के द्वारा भगवान राम के तस्वीर की एक रील्स पोस्ट की गई थी, जिसपर एक जय श्री राम लिखा लिखा. उस पोस्ट पर जीशान नाम के युवक ने भगवान राम को लेकर अमर्यादित टिप्पणी कर दी. इस पर जब पहले एक युवक ने आपत्ति जताई तो जीशान ने दोबारा रिकमेंट करते हुए युवक के लिए भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. भगवान राम के खिलाफ सोशल मीडिया में की गई अमर्यादित टिप्पणी की जानकारी भारतीय जानता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को लग गई. जिसके बाद भाजयुमो के सैकड़ों कार्यकर्ता सिविल लाइन थाना पहुंच गए और थाने का घेराव करते हुए जय श्री राम के नारे लगाने लगे.
उग्र आंदोलन की चेतावनी: भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर भगवान राम के खिलाफ इंस्टाग्राम पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ थाना प्रभारी को एक शिकायती पत्र सौंपा है. उन्होंने युवक के खिलाफ जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज करने की मांग की. अगर ऐसा नहीं किया जाता तो उनके द्वारा सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन किया जाएगा. कार्यकर्ताओं का कहना है कि ''भगवान राम के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के गई है इससे समस्त हिन्दू धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.''
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी: सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा ने कहा कि ''शिकायत प्राप्त हुई है जिसमें भगवान राम को लेकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है. यह निश्चित रूप से आपत्तिजनक है. मामले को संज्ञान में लिया गया है. जिस व्यक्ति ने भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया है उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.''