ETV Bharat / state

पढ़ाई के बाद नहीं मिली नौकरी, शुरू की जापानी पुदीने की खेती, कमा रहे लाखों - oil plant in rewa

एक हेक्टेयर में धान की जगह जापानी पुदीने की खेती कर रीवा के सहिजना गांव का किसान वीरेंद्र सिंह कम लागत लगाकर इन दिनों लाखों कमा रहे हैं.

plantation of Japanese mint
जापानी पुदीने की खेती
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 8:55 AM IST

रीवा। जापानी पुदीने की खेती से बढ़ते लाभ को देखकर जिले के सहिजना गांव के किसान वीरेंद्र सिंह को फायदा हो रहा है. उन्होंने अपने खेत के पास ही इससे तेल निकालने का प्लांट भी लगा रखा है जिसे बेचकर वो काफी मुनाफा कमा रहे हैं. उनके इस मुनाफे को देखकर अब आसपास के गांव के किसानों ने भी उनसे इसकी खेती के बारे में जानकारी लेने लगे हैं.

जापानी पुदीने की खेती
नौकरी नहीं इसलिए खेती को चुना

किसान वीरेंद्र सिंह को जब ग्रेजुएशन के बाद नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने खेती किसानी करना शुरू किया, उनके खेत में इन दिनों धान की जगह जापानी पुदीना की फसल लहलहा रही है. उन्होंने बताया कि एक साल पहले उन्हें जापानी पुदीने की जानकारी मिली. इसके बाद छतरपुर से बीज लाकर 3 एकड़ में उसको लगाया लगभग 40-45 हजार रुपए लगाकर शुरू की गई इस जापानी पुदीने की खेती से उन्हें डेढ़ लाख का लाभ हुआ.

किसान वीरेंद्र सिंह से जापानी पुदीने को लेकर बातचीत

ऐसे निकाला जाता है तेल

बता दें कि इसको लगाना काफी आसान होता है जिस तरह से धान की फसल लगाई जाती है उसी तरह से इसको भी लगाया जाता है. वीरेंद्र सिंह ने यहां जो प्लांट लगा रखा है उसे आश्रित प्लांट कहा जाता है क्योंकि इसमें आश्रित होकर तेल बाहर निकलता है एक टंकी में पानी भरा होता है जिसमें वह द्रवित होता है और द्रवित होने के बाद वह तेल के रूप में बन जाता है जिसके बाद तेल पानी को अलग अलग कर लिया जाता है.

बाजार में है तेल की डिमांड

पुदीना की खेती 3 महीने में तैयार हो जाती है. इससे दो बार तेल निकाल सकते हैं प्रति एकड़ में 40 लीटर तक तेल निकाला जाता है. वहीं एक लीटर की बाजार में कीमत 1600 रुपए से लेकर 1800 रुपए तक है. ये तेल कई तरह के दर्द निवारक क्रीम और तेलों में इस्तेमाल किया जाता है.

परंपरागत खेती भी करते हैं

पुदीने की फसल के बाद वह खेत में प्याज और लहसुन की खेती करते हैं इस दौरान वह दो फसल लेकर लाखों रुपए कमा रहे हैं जबकि इससे पहले परंपरागत खेती करते थे तब इतनी ही जमीन में वह 1 लाख रुपए तक की आय भी नहीं अर्जित कर पाते थे.

अन्य किसान हो रहे आकर्षित

जापानी पुदीने की खेती से हो रहे मुनाफे को देखते हुए आसपास के गांव के कुछ किसान भी उससे संपर्क कर इस के बारे में जानकारी ले रहे हैं. जापानी पुदीने की खेती करना बहुत ही आसान है और किसान इससे काफी मुनाफा भी कमा सकते हैं.

रीवा। जापानी पुदीने की खेती से बढ़ते लाभ को देखकर जिले के सहिजना गांव के किसान वीरेंद्र सिंह को फायदा हो रहा है. उन्होंने अपने खेत के पास ही इससे तेल निकालने का प्लांट भी लगा रखा है जिसे बेचकर वो काफी मुनाफा कमा रहे हैं. उनके इस मुनाफे को देखकर अब आसपास के गांव के किसानों ने भी उनसे इसकी खेती के बारे में जानकारी लेने लगे हैं.

जापानी पुदीने की खेती
नौकरी नहीं इसलिए खेती को चुना

किसान वीरेंद्र सिंह को जब ग्रेजुएशन के बाद नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने खेती किसानी करना शुरू किया, उनके खेत में इन दिनों धान की जगह जापानी पुदीना की फसल लहलहा रही है. उन्होंने बताया कि एक साल पहले उन्हें जापानी पुदीने की जानकारी मिली. इसके बाद छतरपुर से बीज लाकर 3 एकड़ में उसको लगाया लगभग 40-45 हजार रुपए लगाकर शुरू की गई इस जापानी पुदीने की खेती से उन्हें डेढ़ लाख का लाभ हुआ.

किसान वीरेंद्र सिंह से जापानी पुदीने को लेकर बातचीत

ऐसे निकाला जाता है तेल

बता दें कि इसको लगाना काफी आसान होता है जिस तरह से धान की फसल लगाई जाती है उसी तरह से इसको भी लगाया जाता है. वीरेंद्र सिंह ने यहां जो प्लांट लगा रखा है उसे आश्रित प्लांट कहा जाता है क्योंकि इसमें आश्रित होकर तेल बाहर निकलता है एक टंकी में पानी भरा होता है जिसमें वह द्रवित होता है और द्रवित होने के बाद वह तेल के रूप में बन जाता है जिसके बाद तेल पानी को अलग अलग कर लिया जाता है.

बाजार में है तेल की डिमांड

पुदीना की खेती 3 महीने में तैयार हो जाती है. इससे दो बार तेल निकाल सकते हैं प्रति एकड़ में 40 लीटर तक तेल निकाला जाता है. वहीं एक लीटर की बाजार में कीमत 1600 रुपए से लेकर 1800 रुपए तक है. ये तेल कई तरह के दर्द निवारक क्रीम और तेलों में इस्तेमाल किया जाता है.

परंपरागत खेती भी करते हैं

पुदीने की फसल के बाद वह खेत में प्याज और लहसुन की खेती करते हैं इस दौरान वह दो फसल लेकर लाखों रुपए कमा रहे हैं जबकि इससे पहले परंपरागत खेती करते थे तब इतनी ही जमीन में वह 1 लाख रुपए तक की आय भी नहीं अर्जित कर पाते थे.

अन्य किसान हो रहे आकर्षित

जापानी पुदीने की खेती से हो रहे मुनाफे को देखते हुए आसपास के गांव के कुछ किसान भी उससे संपर्क कर इस के बारे में जानकारी ले रहे हैं. जापानी पुदीने की खेती करना बहुत ही आसान है और किसान इससे काफी मुनाफा भी कमा सकते हैं.

Intro:एक हेक्टेयर में धान की जगह जापानी पुदीने की खेती कर रीवा जिले के ग्राम सहिजना के किसान वीरेंद्र सिंह कम लागत लगाकर इन दिनों लाखों कमा रहे हैं पुदीने की खेती से बढ़ते लाभ को देखकर कृषक ने अपने खेत के पास ही इससे तेल निकालने का प्लांट भी लगा रखा है जिसे बेचकर वह काफी मुनाफा कमा रहे हैं उनके इस मुनाफे को देखकर अब आसपास के गांव के किसानों ने भी उनसे इसकी खेती के बारे में जानकारी लेने लगे हैं।



Body:रीवा जिले के ग्राम सहिजना के रहने वाले किसान वीरेंद्र सिंह को जब ग्रेजुएशन के बाद नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने खेती किसानी करना शुरू किया उनके खेत में इन दिनों धान की जगह जापानी पोदीना की फसल लहलहा रही है इन्होंने एक हेक्टेयर में पुदीने की खेती कर उससे लाखों रुपए कमा रहे हैं। पुदीना की खेती से लाभ का आंकड़ा देखकर किसान ने पुदीने से तेल बनाने का प्लांट भी अपने खेत के पास ही लगा रखा है जिससे निकलने वाले तेल को बेचकर वह काफी मुनाफा कमा रहा है।



किसान वीर सिंह बताते हैं कि 1 साल पहले वह छतरपुर गए थे जहां पर वह कुछ किसानों से मिले जिनसे उन्हें इस जापानी पुदीने के बारे में जानकारी मिली उन किसानों ने वीरेंद्र सिंह को इसके लाभ के बारे में भी बताया कि इससे धान और गेहूं से भी ज्यादा लाभ होता है जिससे इन्हें लगा कि इनकी खेती करके देखना चाहिए इसके बाद छतरपुर से बीज लाकर 3 एकड़ में उसको लगाया लगभग 40 से 45 हजार रुपए लगाकर शुरू की गई इस जापानी पुदीने की खेती से उन्हें डेढ़ लाख का लाभ हुआ।।


बता दें कि इसको लगाना काफी आसान होता है जिस तरह से धान की फसल लगाई जाती है उसी तरह से इसको भी लगाया जाता है समय समय पर खाद और कीटनाशकों का छिड़काव भी किया जाता है जिससे फसल अच्छी हो कृषक वीरेंद्र सिंह ने जो प्लांट लगा रखा है उसे आश्रित प्लांट कहा जाता है क्योंकि इसमें आश्रित होकर तेल बाहर निकलता है एक टंकी में पानी भरा होता है जिसमें वह द्रवित होता है और द्रवित होने के बाद वह तेल के रूप में बन जाता है जिसके बाद तेल पानी को अलग अलग कर लिया जाता है।।



पुदीना की खेती 3 माह में तैयार हो जाती है इससे दो बार तेल निकाल सकते हैं प्रति एकड़ में 40 लीटर तक तेल निकाला जाता है जिसकी 1 लीटर की बाजार में कीमत 1600 रुपए से लेकर 18 सो रुपए तक है। यह तेल कई तरह के दर्द निवारक क्रीम और तेलों में इस्तेमाल किया जाता है इस बार कुछ मौसम की मार की वजह से पुदीने की खेती में काफी कमी आई है उसके बाद भी किसान वीरेंद्र सिंह को काफी मुनाफा हुआ है पुदीने की फसल के बाद वह खेत में प्याज व लहसुन की खेती करते हैं इस दौरान वह दो फसल लेकर लाखों रुपए कमा रहे हैं जबकि इससे पहले परंपरागत खेती करते थे तब इतनी ही जमीन में वह 1 लाख रुपए तक की आय भी नहीं अर्जित कर पाते थे ।।


Conclusion:किसान वीरेंद्र सिंह रीवा जिले और उसके आसपास के क्षेत्र में इकलौते ऐसे किसान हैं जिन्होंने जापानी पुदीने की खेती के साथ ही इसके तेल निकालने का प्रांत शुरू किया है हालांकि इसमें लगातार बढ़ रहे मुनाफे को देखते हुए आसपास के गांव के कुछ किसान भी उससे संपर्क कर इस के बारे में जानकारी ले रहे हैं जापानी पुदीने की खेती बहुत ही आसानी से किसान भाई कर सकते हैं और इससे काफी मुनाफा भी कमा सकते हैं।

121: वीरेंद्र सिंह, किसान।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.