ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर लोग नहीं हैं गंभीर, कोविड केयर सेंटर में भर्ती होने में कर रहे आनाकानी

author img

By

Published : Jul 27, 2020, 7:55 PM IST

रीवा जिले में लोग कोरोना की गंभीरता को न समझते हुए प्रशासन का सहयोग नहीं कर रहे हैं और पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी कोविड केयर सेंटर जाने में आना कानी कर रहे हैं और समझाइश देने पर मंत्रियों तक पहुंच होने की बात कहकर स्वाथ्य अमले को धमकियां दे रहे हैं.

People are not serious about Corona in Rewa
रीवा में कोरोना को लेकर लोग नहीं हैं गंभीर

रीवा। जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है. आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से जिले में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में प्रशासन भी मुस्तैदी से जुटा हुआ है, लेकिन कोरोना संक्रमित मरीज के परिजनों द्वारा प्रशासन का सहयोग करने के बजाए मंत्री तक पहुंच बताकर धमकियां दी जा रही है.

मामला रीवा के सिटी कोतवाली थाना स्थित पांडेनटोला मोहल्ले का है यहां रहने वाले एक प्रतिष्ठित व्यापारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी सूचना मिलते प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. प्रशासन द्वारा कोरोना मरीज को कोविड सेंटर ले जाने की बात पर परिजन भड़क गए और घर के बाहर खडे़ प्रशासनिक टीम पर मंत्री तक पहुंच होने का रौब जमाने लगे.

परिजनों द्वारा कोरोना मरीज को घर पर ही आइसोलेट होनी की बात कही गई, लेकिन प्रशासन इसके लिए तैयार नहीं था, घंटों समझाइस के बाद भी परिजन नहीं माने जिसके बाद प्रशासनिक टीम ने कोरोना से संक्रमित मरीज को घर पर आइसोलेट होने की इजाजत दे दी. ऐसा ही एक मामला कल सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के लखोरी बाग में देखने को मिला था जहां प्रशासन से घंटों बहस करने के बाद परिजन कोरोना पॉजिटिव मरीज को कोविड सेंटर भेजने के लिए राजी हुए थे.

बता दें, जिले में ऐसे मामले लगातार देखने को मिल रहे हैं जहां लोग कोरोना वायरस के प्रति अब भी जागरूक नहीं दिखाई दे रहे हैं और इस तरह की भयावह स्थिति से अनजान लोग प्रशासन का सहयोग करने के बजाय उन्हें मंत्री तक पहुंच होने की बात करते हैं.

रीवा। जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है. आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से जिले में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में प्रशासन भी मुस्तैदी से जुटा हुआ है, लेकिन कोरोना संक्रमित मरीज के परिजनों द्वारा प्रशासन का सहयोग करने के बजाए मंत्री तक पहुंच बताकर धमकियां दी जा रही है.

मामला रीवा के सिटी कोतवाली थाना स्थित पांडेनटोला मोहल्ले का है यहां रहने वाले एक प्रतिष्ठित व्यापारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी सूचना मिलते प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. प्रशासन द्वारा कोरोना मरीज को कोविड सेंटर ले जाने की बात पर परिजन भड़क गए और घर के बाहर खडे़ प्रशासनिक टीम पर मंत्री तक पहुंच होने का रौब जमाने लगे.

परिजनों द्वारा कोरोना मरीज को घर पर ही आइसोलेट होनी की बात कही गई, लेकिन प्रशासन इसके लिए तैयार नहीं था, घंटों समझाइस के बाद भी परिजन नहीं माने जिसके बाद प्रशासनिक टीम ने कोरोना से संक्रमित मरीज को घर पर आइसोलेट होने की इजाजत दे दी. ऐसा ही एक मामला कल सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के लखोरी बाग में देखने को मिला था जहां प्रशासन से घंटों बहस करने के बाद परिजन कोरोना पॉजिटिव मरीज को कोविड सेंटर भेजने के लिए राजी हुए थे.

बता दें, जिले में ऐसे मामले लगातार देखने को मिल रहे हैं जहां लोग कोरोना वायरस के प्रति अब भी जागरूक नहीं दिखाई दे रहे हैं और इस तरह की भयावह स्थिति से अनजान लोग प्रशासन का सहयोग करने के बजाय उन्हें मंत्री तक पहुंच होने की बात करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.