ETV Bharat / state

Good News : विंध्य को बड़ी सौगात, अब रीवा में भी रनवे, इंदौर को दिवाली पर ग्रीन एयरपोर्ट का गिफ्ट - big gift to indore rewa

रीवा में बड़े जहाज उतारने की योजना है. इसके लिए केंद्र सरकार ने राज्य से एयरस्ट्रिप के लिए भूमि की भी मांग की है. वहीं कहा जा रहा है कि इंदौर को ग्रीन एयरपोर्ट में भी तब्दील किया जा सकता है. इसके लिए 25 हजार एकड़ भूमि केंद्र सरकार को दे चुके हैं. (mp news) (big flights fly from rewa airport) (indore become green airport) (demanded airstrip land from mp state)

Big gift to Indore Rewa
इंदौर रीवा को बड़ी सौगात
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 9:18 PM IST

रीवा। मध्यप्रदेश के विंध्य इलाके को एयर कनेक्टिविटी के साथ बड़ी सौगात मिलने जा रही है. केन्द्र सरकार की योजना के मुताबिक विंध्य के रीवा में भी अब बड़े हवाई जहाज उतरेंगे. अभी तक विंध्य इलाके को कनेक्ट करने खजुराहो एयरपोर्ट था, लेकिन उसका पर्यटन की दृष्टि से ही इस्तेमाल होता रहा. माना जा रहा है कि रीवा की एयरकनेक्टिविटी पूरे विंध्य इलाके की तस्वीर बदल देगी. (mp news) (big flights fly from rewa airport) (indore become green airport)

रीवा में एयर कनेक्टिविटी पूरे विंध्य पर असर: केन्द्र सरकार की रीवा में बड़े हवाई जहाज उतारने की प्लानिंग पूरे विंध्य क्षेत्र का कायापलट करने वाली होगी. रीवा एयरस्ट्रिप के विस्तार के लिए केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने 135 एकड़ भूमि की मांग की. इसमें राज्य सरकार 35 एकड़ भूमि दे चुकी है. भूमि की मांग को प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह मुख्यमंत्री के सामने भी रखेंगे. विंध्य क्षेत्र अभी एयर कनेक्टिविटी के लिए खजुराहों पर निर्भर है. जिसका की ज्यादा इस्तेमाल टूरिज्म के तौर पर होता आया है, लेकिन रीवा से सीधी फ्लाइट का असर पूरे विंध्य क्षेत्र के उद्योग जगत पर पड़ेगा. हैल्थ सर्विसेस के मद्देनजर भी कनेक्टिविटी असर दिखाएगी.

Good News: इंदौर में बनेगा इंटरनेशनल पेरिशेबल कार्गो, दुनिया भर में एक्सपोर्ट होंगे मालवा-निमाड़ के उत्पाद

ग्रीन एयरपोर्ट इंदौर की दिवाली की सौगात: उधर देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को केन्द्र सरकार दिवाली पर बड़ी सौगात देने जा रही है. केन्द्र सरकार की योजना है कि इंदौर एयरपोर्ट को अब ग्रीन एयरपोर्ट की शक्ल में तब्दील किय़ा जाएगा. परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ये जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए 25 हजार एकड़ भूमि केंद्र सरकार को दी जा चुकी है. जाहिर है कि इसके बाद इंडस्ट्रीयल हब के तौर पर विकसित इंदौर में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे.

Big gift to Indore Rewa
विंध्य और इंदौर को बड़ी सौगात

एमपी को मिली कई सौगातें: ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जब से उड्डन मंत्री बनें हैं, एमपी को इस क्षेत्र में कई सौगातें मिली हैं, लेकिन रीवा क्षेत्र को मिली सौगात इनमें सबसे अहम क्योंकि इससे पूरे विंध्य इलाके की तस्वीर बदल जाएगी. (mp news) (big flights fly from rewa airport) (indore become green airport) (demanded airstrip land from mp state) (big gift to indore rewa)

रीवा। मध्यप्रदेश के विंध्य इलाके को एयर कनेक्टिविटी के साथ बड़ी सौगात मिलने जा रही है. केन्द्र सरकार की योजना के मुताबिक विंध्य के रीवा में भी अब बड़े हवाई जहाज उतरेंगे. अभी तक विंध्य इलाके को कनेक्ट करने खजुराहो एयरपोर्ट था, लेकिन उसका पर्यटन की दृष्टि से ही इस्तेमाल होता रहा. माना जा रहा है कि रीवा की एयरकनेक्टिविटी पूरे विंध्य इलाके की तस्वीर बदल देगी. (mp news) (big flights fly from rewa airport) (indore become green airport)

रीवा में एयर कनेक्टिविटी पूरे विंध्य पर असर: केन्द्र सरकार की रीवा में बड़े हवाई जहाज उतारने की प्लानिंग पूरे विंध्य क्षेत्र का कायापलट करने वाली होगी. रीवा एयरस्ट्रिप के विस्तार के लिए केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने 135 एकड़ भूमि की मांग की. इसमें राज्य सरकार 35 एकड़ भूमि दे चुकी है. भूमि की मांग को प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह मुख्यमंत्री के सामने भी रखेंगे. विंध्य क्षेत्र अभी एयर कनेक्टिविटी के लिए खजुराहों पर निर्भर है. जिसका की ज्यादा इस्तेमाल टूरिज्म के तौर पर होता आया है, लेकिन रीवा से सीधी फ्लाइट का असर पूरे विंध्य क्षेत्र के उद्योग जगत पर पड़ेगा. हैल्थ सर्विसेस के मद्देनजर भी कनेक्टिविटी असर दिखाएगी.

Good News: इंदौर में बनेगा इंटरनेशनल पेरिशेबल कार्गो, दुनिया भर में एक्सपोर्ट होंगे मालवा-निमाड़ के उत्पाद

ग्रीन एयरपोर्ट इंदौर की दिवाली की सौगात: उधर देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को केन्द्र सरकार दिवाली पर बड़ी सौगात देने जा रही है. केन्द्र सरकार की योजना है कि इंदौर एयरपोर्ट को अब ग्रीन एयरपोर्ट की शक्ल में तब्दील किय़ा जाएगा. परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ये जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए 25 हजार एकड़ भूमि केंद्र सरकार को दी जा चुकी है. जाहिर है कि इसके बाद इंडस्ट्रीयल हब के तौर पर विकसित इंदौर में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे.

Big gift to Indore Rewa
विंध्य और इंदौर को बड़ी सौगात

एमपी को मिली कई सौगातें: ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जब से उड्डन मंत्री बनें हैं, एमपी को इस क्षेत्र में कई सौगातें मिली हैं, लेकिन रीवा क्षेत्र को मिली सौगात इनमें सबसे अहम क्योंकि इससे पूरे विंध्य इलाके की तस्वीर बदल जाएगी. (mp news) (big flights fly from rewa airport) (indore become green airport) (demanded airstrip land from mp state) (big gift to indore rewa)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.