रीवा। हमेशा सुर्खियों में रहने वाले रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा, कोरोना काल में भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में उनका अलग अंदाज देखने को मिला. सांसद जनार्दन मिश्रा कोरोना के खिलाफ जंग जीतने वालों से घर-घर जाकर मुलाकात कर रहे हैं. इस दौरान सांसद इलाज में हो रही परेशानियों की जानकारी लेते हैं. और फिर उसे अधिकारियों से चर्चा कर हल करने की कोशिश करते हैं. सांसद का यह अभियान लगातार जारी है. वह अभी तक 700 कोरोना संक्रमितों से मुलाकात भी कर चुके हैं.
हर वॉर्ड में जाकर मरीजों से करते हैं मुलाकात
कोरोना महामारी के इस भयावह दौर में जहां लोग खुद को सुरक्षित रखने की जुगत में लगे हुए हैं. तो वहीं रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा लगातार लोगों से संपर्क साधे हुए हैं. जनप्रतिनिधि होने के नाते वह लगातार ग्राउंड लेवल पर नजर आते हैं. कोरोना काल के पहले दौर से लेकर अभी तक सांसद काफी सक्रिय हैं. इस दौरान वह हर वार्ड में जाकर स्थिति का मुआयना करते हैं. साथ ही संक्रमित मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल भी जानते हैं. सांसद के इस अंदाज की संसदीय क्षेत्र में हर कोई तारीफ कर रहा है.
ग्वालियर: एसपी की पहल, कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों के घर जाकर जाना हाल
अब तक 700 मरीजों से की मुलाकात
कोरोना के इस संकटकाल में भी सांसद जनार्दन मिश्रा ने जो हिम्मत दिखाई उसको हर किसी ने पसंद किया. सांसद सुबह से ही वॉर्डों के भ्रमण पर निकल जाते हैं और सीधे रात को ही लौटते हैं. हालांकि इस दौरान वह सोशल डिस्टेंसिंग का भी बकायदा ध्यान रखते हैं. बता दें, अभी तक संसदीय क्षेत्र के 700 कोरोना मरीजों से सांसद मुलाकात कर चुके हैं.