रीवा। लोकसभा सीट पर बीजेपी के जनार्दन मिश्रा का मुकाबला कांग्रेस के युवा नेता सिद्धार्थ तिवारी से है. रीवा में कुल 23 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 21 पुरूष और 2 महिला शामिल है. रीवा में मतदान के प्रति मतदाओं में उत्साह नजर आ रहा है. बुजुर्ग, युवा, दिव्यांग सभी बढ़-चढ़कर मतदान में भाग ले रहे हैं. निर्वाचन आयोग ने भी यहां प्रशासन के पुख्ता इंतजाम किए हैं. कलेक्टर ने मतदाताओं को स्वागत फूलों के साथ किया. रीवा से बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा ने वोट करने बाद लोगों से मतदान करने की अपील की है.
रीवा संसदीय से कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी ने अपने गृह ग्राम तिवनी के शासकीय विद्यालय के पोलिंग बूथ क्रमांक 236 में मतदान किया, मतदान करने के बाद लोकसभा क्षेत्र में निकल गए. साथ ही उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की हैं.
रीवा संसदीय सीट पर इस बार कुल 16 लाख 66 हजार 884 मतदाता मिलकर अपना सांसद चुनेंगे. जिनमें 8 लाख 85 हजार 629 पुरुष मतदाता और 7 लाख 81 हजार 222 महिला मतदाता शामिल हैं. यूपी की सीमा से सटे इस क्षेत्र में अबकी बार कुल 2 हजार 13 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 478 संवेदनशील और 139 अतिसंवेदनशील हैं, इस लोकसभा क्षेत्र में रीवा, गुढ़, देवतालाब, मऊगंज, सेमरिया, त्योंथर, मनगंवा और सिरमौर विधानसभा सीटें आती हैं. अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में पुलिस की चार्ट चाक-चौबंद व्यवस्था रहती है जो मतदान से पहले और मतदान के बाद भी व्यवस्था में लगी रहती है।
विधानसभा चुनाव में इन सभी आठ सीटों पर बीजेपी ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया था. जो विंध्य में कांग्रेस की अब तक की सबसे बड़ी अप्रत्याशित हार मानी गयी और सुंदर लाल तिवारी जैसे दिग्गज नेता भी अपनी सीट बचाने में नाकाम रहे. 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के जनार्दन मिश्रा ने कांग्रेस के सुंदर लाल तिवारी को एक लाख साठ हजार मतों से मात दी थी. पिछले 15 साल से कांग्रेस यह सीट नहीं जीत सकती है. जबकि बसपा इस सीट पर 1991, 1996 और 2009 में जीत दर्ज की है. इस तरह बसपा का इस सीट अच्छा खासा आधार है, जिससे मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है.