रीवा। जिले के कोविड-19 सेंटरों में कोरोना संक्रमित मरीजों को घर जैसा माहौल दिया जा रहा है. मरीज डिप्रेशन में ना आए और खुशी-खुशी आइसोलेट हो सकें, इसके लिए मरीजों के मनोरंजन को लेकर भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है. इंटरनेट के माध्यम से मरीजों को परिजनों से बात करने की आजादी भी दी गई है. अकेलापन हमेशा ही लोगों के लिए घातक साबित होता है और अकेला इंसान डिप्रेशन में जाकर खुद से ही कोई गलत कदम उठा लेता है. ऐसे में कोविड-19 सेंटर में रहने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर शासन और प्रशासन के द्वारा लगातार एहतियात बरते जा रहे हैं.
अकेलेपन को दूर करने में प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार की कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है. इसके लिए रीवा के तमाम कोविड-19 सेंटरों में मनोरंजन को लेकर पर्याप्त व्यवस्था कराई गई है. जिससे कोरोना संक्रमित मरीज खुशी-खुशी कोविड सेंटर में समय बिता सकें. मरीजों के मनोरंजन में ध्यान देते हुए रीवा जिला प्रशासन ने कोविड-19 सेंटरों में इंडोर गेम की व्यवस्था कराई है. जिसमें लूडो, चेस और कैरम की व्यवस्था है और इन खेलों के साथ मरीजों को अपने दिन बिताने में आसानी हो जाती है. वहीं पढ़ने में रुचि रखने वाले मरीजों को लेकर भी प्रशासन ने अलग व्यवस्था की है और पढ़ने के लिए उन्हें मैगजीन, अखबार सहित अन्य कई पुस्तकें दी जाती हैं.
इसके अलावा मरीजों के खानपान को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तीन टाइम का पर्याप्त उचित भोजन भी उपलब्ध कराया जाता है. देशभर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण ने रीवा में भी तेजी के साथ अपने पैर पसारे हैं और अब में मरीजों की संख्या 800 के पार पहुंच गई है. जिसके कारण अधिकांश तौर पर लोग इस बात पर भी खौफ खा जाते हैं कि वह कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं और जिला प्रशासन द्वारा तमाम एहतियात बरतते हुए कोविड मरीजों के लिए कोविंड सेंटर्स में मनोरंजन के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वच्छ और स्वादिष्ट भोजन के भी इंतजाम किए गए हैं.