रीवा। मंझगवा थाना क्षेत्र के बेलवा पैकान गांव में ट्रांसफार्मर जलने के कारण बीते 15 दिनों से ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. कई बार विभाग को अवगत कराने के बाद भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं लॉकडाउन के बावजूद लोगों को घरों से बाहर निकलकर दूरदराज से पानी लाना पड़ रहा है.
देशभर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जहां हर रोज लॉकडाउन को लेकर नई-नई रणनीतियां बनाई जा रही है. लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. रीवा में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते आप लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करने से कतरा रहे हैं और घरों से बाहर निकलकर दूरदराज से पानी ढोते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल 15 दिन पहले जिले के मनगवा क्षेत्र के बेलवापैकान गांव में बिजली का ट्रांसफार्मर जल गया था, जिसके बाद बिजली विभाग ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर आनाकानी कर रहा है. विभाग की लापरवाही के चलते 15 दिनों से लोग बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं, वहीं बिजली न होने से पानी का भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.