ETV Bharat / state

रीवा पहुंचे CM शिवराज, 200 साल पुराने कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार का किया भूमिपूजन, कोल समाज पर पुष्प वर्षा कर जताया आभार

रीवा में शुक्रवार को सीएम शिवराज ने 200 साल पुराने कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार का भूमिपूजन कर सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया. इस दौरान बड़ी संख्या में कोल समाज के लोग उपस्थित रहे.

rewa 200 years old kolgarhi restoration
सीएम शिवराज ने किया कोलगढ़ी जीर्णोद्धार का भूमि पूजन
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 7:30 PM IST

Updated : Jun 9, 2023, 8:26 PM IST

सीएम शिवराज ने किया कोलगढ़ी जीर्णोद्धार का भूमि पूजन

रीवा। त्योंथर में अयोजित कोल जनजाति सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को शामिल होने पहुंचे. सीएम शिवराज ने त्यौंथर पहुंचकर यहां पर स्थित कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार का भूमिपूजन कर सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया. इसके बाद सीएम शिवराज ने भू आधिकार योजना के तहत 3881 हितग्राहियों को पत्र वितरीत किया. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम सहित स्थानीय विधायक श्यामलाल द्विवेदी समेत विधायक राजेन्द्र शुक्ला और तमाम नेता उपस्थित रहे.

कोलगढ़ी के जिर्णोद्धार का भूमि पूजन: जिले के त्योंथर में अयोजित कोल जनजाति सम्मेलन कार्यक्रम में शमिल होते ही सीएम शिवराज ने 200 साल पुराने कोलगढ़ी के जिर्णोद्धार का भूमिपूजन किया. इससे पहले सीएम शिवराज ने कोलराजाओं के प्रतीक कोलगढ़ी का निरीक्षण किया. इसके बाद सीएम शिवराज ने त्योंथर सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया. मंच पर पहुंचने से पहले सीएम शिवराज ने कार्यक्रम स्थल में उपस्थित हजारों की तादात में कोल समाज का पुष्पवर्षा कर उनका अभार जताया.

पढ़ें ये खबरें...

कोल राजाओं ने बनवाई थी कोलगढ़ी: रीवा जिले के त्योंथर कस्बे में स्थित एक ऊंचे टीले पर टमस नदी के किनारे कोलगढ़ी स्थित है. पुराविदों के द्वारा कोलगढ़ी किला को लगभग 200 साल पुराना बताया जाता है. इस कोलगढ़ी को कोल राजाओं के द्वारा निर्मित करवाया गया था. यह छोटा किला है. तमसा और खरारी नदी के संगम के किनारे पर ये स्थित है. वर्तमान समय में कोलगढ़ी का छोटा किला भवन जीर्ण-शीर्ण हालत में है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके जीर्णोद्धार की घोषणा की थी. इसके लिए 324.70 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं. शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन कर इसकी अधारशिला रखी. इसके साथ ही सीएम शिवराज त्योंथर में करोड़ों रूपए की लागत से सिंचाई परियोजना का शिलान्यास और 3,881 हितग्राहियों को स्वामित्व योजना के तहत भू अधिकार पत्र वितरण किया. वहीं, सीएम शिवराज वे कहा कि "रीवा में एक भव्य कोल भवन का भी निर्माण कराया जाएगा, जहां सबरी माता की मूर्ति लगाई जाएगी. साथ ही बच्चे वहां आकर अपनी पढ़ाई भी कर सकेंगे".

सीएम शिवराज ने किया कोलगढ़ी जीर्णोद्धार का भूमि पूजन

रीवा। त्योंथर में अयोजित कोल जनजाति सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को शामिल होने पहुंचे. सीएम शिवराज ने त्यौंथर पहुंचकर यहां पर स्थित कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार का भूमिपूजन कर सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया. इसके बाद सीएम शिवराज ने भू आधिकार योजना के तहत 3881 हितग्राहियों को पत्र वितरीत किया. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम सहित स्थानीय विधायक श्यामलाल द्विवेदी समेत विधायक राजेन्द्र शुक्ला और तमाम नेता उपस्थित रहे.

कोलगढ़ी के जिर्णोद्धार का भूमि पूजन: जिले के त्योंथर में अयोजित कोल जनजाति सम्मेलन कार्यक्रम में शमिल होते ही सीएम शिवराज ने 200 साल पुराने कोलगढ़ी के जिर्णोद्धार का भूमिपूजन किया. इससे पहले सीएम शिवराज ने कोलराजाओं के प्रतीक कोलगढ़ी का निरीक्षण किया. इसके बाद सीएम शिवराज ने त्योंथर सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया. मंच पर पहुंचने से पहले सीएम शिवराज ने कार्यक्रम स्थल में उपस्थित हजारों की तादात में कोल समाज का पुष्पवर्षा कर उनका अभार जताया.

पढ़ें ये खबरें...

कोल राजाओं ने बनवाई थी कोलगढ़ी: रीवा जिले के त्योंथर कस्बे में स्थित एक ऊंचे टीले पर टमस नदी के किनारे कोलगढ़ी स्थित है. पुराविदों के द्वारा कोलगढ़ी किला को लगभग 200 साल पुराना बताया जाता है. इस कोलगढ़ी को कोल राजाओं के द्वारा निर्मित करवाया गया था. यह छोटा किला है. तमसा और खरारी नदी के संगम के किनारे पर ये स्थित है. वर्तमान समय में कोलगढ़ी का छोटा किला भवन जीर्ण-शीर्ण हालत में है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके जीर्णोद्धार की घोषणा की थी. इसके लिए 324.70 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं. शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन कर इसकी अधारशिला रखी. इसके साथ ही सीएम शिवराज त्योंथर में करोड़ों रूपए की लागत से सिंचाई परियोजना का शिलान्यास और 3,881 हितग्राहियों को स्वामित्व योजना के तहत भू अधिकार पत्र वितरण किया. वहीं, सीएम शिवराज वे कहा कि "रीवा में एक भव्य कोल भवन का भी निर्माण कराया जाएगा, जहां सबरी माता की मूर्ति लगाई जाएगी. साथ ही बच्चे वहां आकर अपनी पढ़ाई भी कर सकेंगे".

Last Updated : Jun 9, 2023, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.