रीवा। कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने पत्रकार वार्ता की. इस दौरान राजमणि पटेल ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा. खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलने को लेकर किए गए सवाल पर बोलते हुए राजमणि पटेल ने कहा कि अगर नाम बदलने से स्वर्ण पदक मिला है तो भारत का नाम बदलकर अमेरिका रख दो, इससे रामराज्य वापस आ जाएगा. इस दौरान राजमणि पटेल ने बीजेपी पर पूरे देश में गोडसे विचारधारा को स्थापित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया.
देश पर गोडसे की विचारधारा थोपना चाहती है बीजेपी
राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. पटेल ने कहा कि बीजेपी पूरे देश में गोडसे की विचारधारा स्थापित करना चाहती है. नाम बदलना बीजेपी की फितरत हो गई है, इसी के चलते अब खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदल दिया.
कल से MP विधानसभा का मानसून सत्र, विपक्ष ने की बेरोजगारी, महिला अपराध पर चर्चा की मांग
विश्वास सारंग के बयान पर साधा निशाना
मीडिया से चर्चा करते हुए राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने विश्वास सारंग के पं. जवाहर लाल नेहरु पर दिए गए बयानों को लेकर भी बात की. राजमइ पटेल ने कहा कि सरकार चलाना अगर बीजेपी के बस की बात नहीं है, तो इन्हें शांति से बैठ जाना चाहिए.