ETV Bharat / state

मिलावटखोरों पर एसटीएफ और खाद्य विभाग की कार्रवाई, 18 क्विंटल नकली मावा जब्त - rewa news

जबलपुर एसटीएफ और रीवा खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने मिलावट खोरों पर बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान टीम ने रीवा बस स्टैंड से 18 क्विंटल लावारिश नकली मावा बरामद किया. साथ ही नकली मावा बेचने के आरोप में एक व्यापारी को भी गिरफ्तार किया गया है.

मिलावटखोरों पर एसटीएफ और खाद्य विभाग की कार्रवाई
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 11:54 PM IST

रीवा। शहर में जबलपुर एसटीएफ और रीवा खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने मिलावट खोरों पर बड़ी कार्रवाई की है. रीवा बस स्टैंड के पास लावारिस हालत में पड़े 4.50 क्विंटल और एक गोदाम से 13 क्विंटल मिलावटी मावा बरामद किया. खाद्य विभाग की टीम ने नकली मावा बेचने के आरोप में एक व्यापारी को भी गिरफ्तार किया गया है.

मिलावटखोरों पर एसटीएफ और खाद्य विभाग की कार्रवाई

बस स्टैंड से मिले लवारिस मावा पर किसी ने मालिकाना हक नहीं जताया. खाद्य विभाग की टीम ने इस नकली मावे को नष्ट करने की तैयारी कर ली है. जबकि एक से मिल्क केक और कलाकन्द के रूप में मिले 13 क्विंटल मावा को बरामद किया है. जांच में पता चला कि इस गोदाम का मालिक बबलू नामदेव है. जिसे एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया.

एसटीएफ टीम निरीक्षक गणेश सिंह ने बताया उन्हें सूचना मिली थी कि रीवा में नकली मावा बेचा जा रहा है. जिस पर एसटीएफ जबलपुर और खाद्य विभाग रीवा ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. इस दौरान बबलू नामदेव नाम का एक व्यक्ति माल सहित पकड़ा गया. यह व्यक्ति उत्तर प्रदेश से नकली मावा लाकर शहर में बेचा रहा था.

रीवा। शहर में जबलपुर एसटीएफ और रीवा खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने मिलावट खोरों पर बड़ी कार्रवाई की है. रीवा बस स्टैंड के पास लावारिस हालत में पड़े 4.50 क्विंटल और एक गोदाम से 13 क्विंटल मिलावटी मावा बरामद किया. खाद्य विभाग की टीम ने नकली मावा बेचने के आरोप में एक व्यापारी को भी गिरफ्तार किया गया है.

मिलावटखोरों पर एसटीएफ और खाद्य विभाग की कार्रवाई

बस स्टैंड से मिले लवारिस मावा पर किसी ने मालिकाना हक नहीं जताया. खाद्य विभाग की टीम ने इस नकली मावे को नष्ट करने की तैयारी कर ली है. जबकि एक से मिल्क केक और कलाकन्द के रूप में मिले 13 क्विंटल मावा को बरामद किया है. जांच में पता चला कि इस गोदाम का मालिक बबलू नामदेव है. जिसे एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया.

एसटीएफ टीम निरीक्षक गणेश सिंह ने बताया उन्हें सूचना मिली थी कि रीवा में नकली मावा बेचा जा रहा है. जिस पर एसटीएफ जबलपुर और खाद्य विभाग रीवा ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. इस दौरान बबलू नामदेव नाम का एक व्यक्ति माल सहित पकड़ा गया. यह व्यक्ति उत्तर प्रदेश से नकली मावा लाकर शहर में बेचा रहा था.

Intro: जबलपुर एसटीएफ और रीवा खादय विभाग के संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुये बस स्टैंड से 4.50 कुन्टल और गोदाम से 13 कुन्टल मिलावटी मावा जब्त किया है साथ ही एक व्यापारी बबलू नामदेव को गिरफ्तार किया है ।

Body: त्योहार का सीजन आते ही मावा की मांग बढ जाती है जिसका फायदा उठाते हुये कुछ व्यापारी ज्यादा मुनाफा के चक्कर मे नकली मावा को बाजार मे बेच देते है । रीवा मे नकली मावा बिकने की जानकारी एसटीएफ जबलपुर को मिली थी जिसके बाद एक टीम बनाकर उनके द्वारा मिलावटी मावा के करोवार की पडताल शुरु की गई और आज सफलता प्राप्त करते हुये भारी मात्रा मे मावा जब्त किया है ।

एसटीएफ की 9 और खादय विभाग के 3 लोगो की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुये नकली मावा को पकडा है । बस स्टैंड से मिले लवारिस मावा पर किसी ने मालिकाना हक जाहिर नही किया जिस पर टीम द्वारा उसे नष्ट करने की तैयारी की जा रही है जबकी स्टैंड के पास ही किराये के मकान पर दो कमरे लेकर मिल्क केक और कलाकन्द के रूप मे स्टोर13 कुन्टल मावा को जब्त कर उसका सेम्पल लेकर जांच के लिये भेजा जा रहा है ।

Conclusion:एसटीएफ टीम निरीक्षक गणेश सिंह ने बताया की उन्हे शिकायत मिली थी की रीवा मे नकली मावा बिक रहा है बबलू नामदेव का व्यक्ति उत्तर प्रदेश से नकली मावा ला कर बेचा जा रहा है जिसे माल सहित पकड लिया है । खादय विभाग की टीम मावा का सेम्प्ल जांच सहित कार्यवाही कर रही है ।
बाइट 1 - गणेश सिंह - निरीक्षक STF जबलपुर
बाइट 2- ओपी साहू - खादय सुरक्षा अधिकारी , रीवा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.