रीवा। शहर में जबलपुर एसटीएफ और रीवा खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने मिलावट खोरों पर बड़ी कार्रवाई की है. रीवा बस स्टैंड के पास लावारिस हालत में पड़े 4.50 क्विंटल और एक गोदाम से 13 क्विंटल मिलावटी मावा बरामद किया. खाद्य विभाग की टीम ने नकली मावा बेचने के आरोप में एक व्यापारी को भी गिरफ्तार किया गया है.
बस स्टैंड से मिले लवारिस मावा पर किसी ने मालिकाना हक नहीं जताया. खाद्य विभाग की टीम ने इस नकली मावे को नष्ट करने की तैयारी कर ली है. जबकि एक से मिल्क केक और कलाकन्द के रूप में मिले 13 क्विंटल मावा को बरामद किया है. जांच में पता चला कि इस गोदाम का मालिक बबलू नामदेव है. जिसे एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया.
एसटीएफ टीम निरीक्षक गणेश सिंह ने बताया उन्हें सूचना मिली थी कि रीवा में नकली मावा बेचा जा रहा है. जिस पर एसटीएफ जबलपुर और खाद्य विभाग रीवा ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. इस दौरान बबलू नामदेव नाम का एक व्यक्ति माल सहित पकड़ा गया. यह व्यक्ति उत्तर प्रदेश से नकली मावा लाकर शहर में बेचा रहा था.