रतलाम। जिले के छतरी पुल स्थित नाले के पास एक सांप निकल आने के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसमें से किसी युवक ने सांप को पत्थर मार कर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग का अमला मौके पर नहीं पहुंचा. फिर सांप का रेस्क्यू समाजसेवियों ने किया और उसका उपचार कराकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया.
दरअसल नाले में सांप को देखने लोगों की भीड़ में से किसी ने सांप को पत्थर मारकर घायल कर दिया था. जिसके बाद घायल सांप नाले में ही छटपटा रहा था. वन विभाग के नहीं पहुंचने पर स्थानीय युवकों और समाजसेवी शैलेंद्र गोठवाल ने सांप का रेस्क्यू कर उसका उपचार किया, जिसके बाद उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा है.