ETV Bharat / state

चंद्रयान-2 की टीम में मध्यप्रदेश का लाल, परिजनों ने जताई खुशी - रतलाम

चंद्रयान-2 की टीम में मध्यप्रदेश के रतलाम के हिमांशु शुक्ला भी शामिल हैं. चंद्रयान-2 की सफलतम लॉन्चिंग पर हिमांशु के माता-पिता ने खुशी जताई है.

हिमांशु और माता-पिता
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 7:13 PM IST

रतलाम। श्रीहरिकोटा से लॉन्च हुए चंद्रयान-2 की टीम में मध्यप्रदेश के रतलाम के हिमांशु शुक्ला भी शामिल हैं. चंद्रयान-2 की सफलतम लॉन्चिंग पर हिमांशु के माता-पिता ने खुशी जताई है. चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग पर बेटे की मौजूदगी को लेकर हिमांशु के माता-पिता गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. बता दें हिमांशु शुक्ला इसरो में साइंटिस्ट के पद पर कार्यरत हैं.


रतलाम के रहने वाले हिमांशु शुक्ला कैमिकल इंजीनियर हैं. साल 2013 में हिमांशु का चयन इसरो में हुआ था. जिसके बाद हिमांशु भारत के मिशन मार्स टीम का भी हिस्सा रहे. वहीं अब चंद्रयान 2 की सफलता के लिए दिन रात इसरो की टीम के साथ योगदान दे रहे हैं. रतलाम में हिमांशु के पिता चंद्रशेखर शुक्ला और माता उर्मिला शुक्ला इस मिशन को लेकर उत्साहित नजर आए.

हिमांशु के माता-पिता ने जताई खुशी


वे लगातार इस मिशन की सफलता के लिए भगवान से कामना करते रहे. हिमांशु के पिता का कहना है कि इससे पहले चंद्रयान 2 की लॉन्चिंग रद्द होने से थोड़ी निराशा हुई थी, लेकिन इसरो की टीम ने चंद्रयान 2 की सफलतम लॉन्चिंग कर देश को गौरवान्वित किया है. बता दें चंद्रयान 2 की लांचिंग के काउंटडाउन शुरू होते ही हिमांशु शुक्ला के माता-पिता और बहन टीवी पर नजरे गड़ाए बैठे रहे. वे टीवी से हर अपडेट देख रहे थे.

रतलाम। श्रीहरिकोटा से लॉन्च हुए चंद्रयान-2 की टीम में मध्यप्रदेश के रतलाम के हिमांशु शुक्ला भी शामिल हैं. चंद्रयान-2 की सफलतम लॉन्चिंग पर हिमांशु के माता-पिता ने खुशी जताई है. चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग पर बेटे की मौजूदगी को लेकर हिमांशु के माता-पिता गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. बता दें हिमांशु शुक्ला इसरो में साइंटिस्ट के पद पर कार्यरत हैं.


रतलाम के रहने वाले हिमांशु शुक्ला कैमिकल इंजीनियर हैं. साल 2013 में हिमांशु का चयन इसरो में हुआ था. जिसके बाद हिमांशु भारत के मिशन मार्स टीम का भी हिस्सा रहे. वहीं अब चंद्रयान 2 की सफलता के लिए दिन रात इसरो की टीम के साथ योगदान दे रहे हैं. रतलाम में हिमांशु के पिता चंद्रशेखर शुक्ला और माता उर्मिला शुक्ला इस मिशन को लेकर उत्साहित नजर आए.

हिमांशु के माता-पिता ने जताई खुशी


वे लगातार इस मिशन की सफलता के लिए भगवान से कामना करते रहे. हिमांशु के पिता का कहना है कि इससे पहले चंद्रयान 2 की लॉन्चिंग रद्द होने से थोड़ी निराशा हुई थी, लेकिन इसरो की टीम ने चंद्रयान 2 की सफलतम लॉन्चिंग कर देश को गौरवान्वित किया है. बता दें चंद्रयान 2 की लांचिंग के काउंटडाउन शुरू होते ही हिमांशु शुक्ला के माता-पिता और बहन टीवी पर नजरे गड़ाए बैठे रहे. वे टीवी से हर अपडेट देख रहे थे.

Intro:श्रीहरिकोटा से आज लॉन्च होने जा रहे चंद्रयान-2 को सफल बनाने में जुटी टीम में रतलाम के बेटे हिमांशु शुक्ला भी शामिल है ।जिसको लेकर रतलाम में हिमांशु के परिवार के लोग भी उत्साहित है। हिमांशु के माता -पिता और बहन चंद्रयान 2 का काउंटडाउन शुरू होते ही सुबह से टीवी के सामने बैठे हुए हैं और चंद्रयान 2 की सफलता की कामना कर रहे हैं। रतलाम के हिमांशु शुक्ला इसरो में साइंटिस्ट के पद पर कार्यरत हैं। हिमांशु शुक्ला चन्द्रयान 2 के बूस्टर बनाने में योगदान दे रहे है।हिमांशु इससे पहले भारत के मिशन मार्स की टीम का भी हिस्सा रहे है।


Body: रतलाम के रहने वाले हैं हिमांशु शुक्ला केमिकल इंजीनियर है और वर्ष 2013 में हिमांशु का चयन इसरो में हुआ था। जिसके बाद हिमांशु भारत के मिशन मार्स टीम का भी हिस्सा थे। वहीं अब चंद्रयान 2 की सफलता के लिए दिन रात इसरो की टीम के साथ योगदान दे रहे हैं। रतलाम में हिमांशु के पिता चंद्रशेखर शुक्ला और माता उर्मिला शुक्ला इस मिशन को लेकर उत्साहित हैं और मिशन के सफल होने की कामना कर रहे हैं। हिमांशु के पिता ने बताया कि इससे पूर्व चंद्रयान 2 की लॉन्चिंग रद्द होने से थोड़ी निराशा हुई थी लेकिन अब एक बार फिर इसरो की टीम ने लॉन्चिंग की तैयारी पूरी कर ली है और उम्मीद है कि या मिशन जरुर सफल होगा।


Conclusion:बहरहाल चंद्रयान 2 की लांचिंग के काउंटडाउन शुरू होते ही हिमांशु शुक्ला के रतलाम स्थित घर पर उत्साह का माहौल है। हिमांशु के माता पिता और बहन सुबह से ही टीवी पर chandrayaan-2 की हर अपडेट देख रहे हैं।


बाइट 01 _उर्मिला शुक्ला( हिमांशु की माता)
बाइट 02_ चंद्रशेखर शुक्ला (हिमांशु के पिता)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.