रतलाम। जिले के बरखेड़ा कला थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. दरअसल शनिवार शाम बरखेड़ा कला समीपस्थ गांव गरडा में ट्रैक्टर में सवार होकर जा रहे एक दंपति समेत एक 5 साल की बच्चे की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बच्चा अपने मामा-मामी के साथ ट्रैक्टर में सवार होकर खेत से घर जा रहा था, उसी समय ये हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
खेत से घर जाते समय हुआ हादसा: बरखेड़ा कला समीपस्थ गांव गरडा में ट्रैक्टर के पलटने से दंपती सहित 5 वर्षीय बालक की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई. गरड़ा निवासी श्याम सिंह, पत्नी भागू बाई अपने 5 वर्षीय भांजे तूफान सिंह को लेकर शाम को अपने खेत से गांव गरडा स्थित घर की ओर जा रहे थे, इसी दौरान ट्रैक्टर पलट गया और दंपति समेत बच्चा ट्रैक्टर के नीचे दब गए. ट्रैक्टर के नीचे दबने की वजह से मौके पर ही तीनों की मौत हो गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे, इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस, ने तीनों के शवों को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां शाम हो जाने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका. फिलहाल तीनों शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है, जिसका रविवार सुबह पोस्टमार्टम कर शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा. वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.