रतलाम। जिले के जावरा शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बाद स्थानीय प्रशासन ने शहर में 50 बेड का कोविड केयर सेंटर और 100 बेड का आईसोलेशन वार्ड तैयार किया है. जिसका अवलोकन सोमवार को मेडिकल कॉलेज रतलाम के डीन ने किया. इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं शहर के सरकारी अस्पताल पर सरकारी और निजी चिकित्सकों के साथ ही पैरा मेडिकल स्टॉफ के साथ कोविड 19 के तहत कार्यशाला आयोजित की गई.
सिविल लाईन स्थित होटल कर्नावट एवेन्यू पर स्थानीय प्रशासन ने 50 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया है. देर शाम को मेडिकल कॉलेज रतलाम के डीन डॉ संजय दिक्षीत ने इस सेंटर का अवलोकन किया. इस दौरान एसडीएम राहुल नामदेव धोटे, बीएमओ डॉ दीपक पालडिया, पूर्व प्रभारी डॉ. प्रकाश उपाध्याय के साथ रतलाम से आए मेडिकल कॉलेज प्रोफेसर डॉ. ध्रुवेन्द्र पाण्डेय ने चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
जावरा पहुंचे मेडिकल कॉलेज डीन ने कोविड केयर सेंटर का अवलोकन करने के बाद जावरा के सरकारी अस्पताल के सभागृह में शहर के सभी शासकीय और निजी चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टॉफ के साथ कार्यशाला का आयोजन किया. जिसमें कोविड 19 को लेकर विभिन्न सुझाव दिए गए. वहीं प्रजेन्टेशन के माध्यम से सभी को आवश्यक जानकारियां प्रदान की गईं.