ETV Bharat / state

रतलाम: दयालपुरा में हत्या और घर तोड़ने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार

रतलाम के दयालपुरा में दलितों के आशियाने उजाड़ने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 15 नामजद आरोपियों में 7 को पुलिस ने गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया है. इन बदमाशों पर नाबालिग की हत्या का भी आरोप है.

7 accused of murder and house breaking arrested in Dayalpura
दयालपुरा में हत्या और घर तोड़ने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 22, 2021, 6:19 AM IST

रतलाम। जिले के आलोट तहसील के दयालपुरा गांव में बीते दिनों नाबालिग की हत्या के आरोपी और दलितों के मकान तोड़ने वाले आरोपियों पर नामदज रिपोर्ट के बाद पुलिस ने 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया.

दयालपुरा में पप्पू मालवीय और उसके परिवार के मकान तोड़ने वाले 15 नामजद आरोपियों में से पुलिस ने 7 आरोपी को गुरूवार को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है. थाना प्रभारी दीपक शेजवार ने बताया कि मकान तोड़कर नुकसान करने वाले मांगू सिंह, भारत सिंह, नेपाल सिंह, सुजान सिंह, अर्जुन सिंह, सूरपाल सिंह, दशरथ सिंह सभी निवासी दयालपुरा हैं.

किसान के घर डकैती, पैसे, जेवरात और बंदूक ले गए नकाबपोश बदमाश

उधर थाना प्रभारी ने पप्पू मालवीय और उसके काका शिवलाल और शंकर सिंह के परिजनों को पुलिस संरक्षण में लेकर दयालपुरा पहुंचे और इनके टूटे मकानों को देखा और टूटे-फूटे बिखरे सामान, कपडे़ और चार बकरी भी वापस लाए, शंकर सिंह और उसका परिवार भी गांव से बाहर है, पप्पू चौहान ने बताया कि हमारे मकान टूट गए हैं, काफी नुकसान हुआ है, कुछ लाने जैसा बचा ही नहीं है, सरकार हमें मकान और सुरक्षा दे, ताकि हम बारिश का समय निकाल सकें.

रतलाम। जिले के आलोट तहसील के दयालपुरा गांव में बीते दिनों नाबालिग की हत्या के आरोपी और दलितों के मकान तोड़ने वाले आरोपियों पर नामदज रिपोर्ट के बाद पुलिस ने 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया.

दयालपुरा में पप्पू मालवीय और उसके परिवार के मकान तोड़ने वाले 15 नामजद आरोपियों में से पुलिस ने 7 आरोपी को गुरूवार को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है. थाना प्रभारी दीपक शेजवार ने बताया कि मकान तोड़कर नुकसान करने वाले मांगू सिंह, भारत सिंह, नेपाल सिंह, सुजान सिंह, अर्जुन सिंह, सूरपाल सिंह, दशरथ सिंह सभी निवासी दयालपुरा हैं.

किसान के घर डकैती, पैसे, जेवरात और बंदूक ले गए नकाबपोश बदमाश

उधर थाना प्रभारी ने पप्पू मालवीय और उसके काका शिवलाल और शंकर सिंह के परिजनों को पुलिस संरक्षण में लेकर दयालपुरा पहुंचे और इनके टूटे मकानों को देखा और टूटे-फूटे बिखरे सामान, कपडे़ और चार बकरी भी वापस लाए, शंकर सिंह और उसका परिवार भी गांव से बाहर है, पप्पू चौहान ने बताया कि हमारे मकान टूट गए हैं, काफी नुकसान हुआ है, कुछ लाने जैसा बचा ही नहीं है, सरकार हमें मकान और सुरक्षा दे, ताकि हम बारिश का समय निकाल सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.