रतलाम। जिले के आलोट तहसील के दयालपुरा गांव में बीते दिनों नाबालिग की हत्या के आरोपी और दलितों के मकान तोड़ने वाले आरोपियों पर नामदज रिपोर्ट के बाद पुलिस ने 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया.
दयालपुरा में पप्पू मालवीय और उसके परिवार के मकान तोड़ने वाले 15 नामजद आरोपियों में से पुलिस ने 7 आरोपी को गुरूवार को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है. थाना प्रभारी दीपक शेजवार ने बताया कि मकान तोड़कर नुकसान करने वाले मांगू सिंह, भारत सिंह, नेपाल सिंह, सुजान सिंह, अर्जुन सिंह, सूरपाल सिंह, दशरथ सिंह सभी निवासी दयालपुरा हैं.
किसान के घर डकैती, पैसे, जेवरात और बंदूक ले गए नकाबपोश बदमाश
उधर थाना प्रभारी ने पप्पू मालवीय और उसके काका शिवलाल और शंकर सिंह के परिजनों को पुलिस संरक्षण में लेकर दयालपुरा पहुंचे और इनके टूटे मकानों को देखा और टूटे-फूटे बिखरे सामान, कपडे़ और चार बकरी भी वापस लाए, शंकर सिंह और उसका परिवार भी गांव से बाहर है, पप्पू चौहान ने बताया कि हमारे मकान टूट गए हैं, काफी नुकसान हुआ है, कुछ लाने जैसा बचा ही नहीं है, सरकार हमें मकान और सुरक्षा दे, ताकि हम बारिश का समय निकाल सकें.