रतलाम। वाहनों में ओवर लोड के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं. रतलाम में भी फोरलेन पर एक पिकअप वाहन पलटने से एक महिला की मौत हो गई जबकी 10 लोग घायल हो गए. नामली कस्बे के पास फोरलेन पर यह हादसा हुआ है. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका ईलाज जारी है.
दरअसल, सोयाबीन की कटाई शुरू होने के बाद झाबुआ के रहने वाले मजदूर झाबुआ से रतलाम के ढोढर जा रहे थे तभी रास्ते में एक बाईक को बचाने के चक्कर में पिकअप गड्ढे की वजह से असंतुलित होकर पलट गई. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल एक महिला की जिला अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई जबकि 10 अन्य घायलों को जिला अस्पताल में इलाज जारी है.