रतलाम। रतलाम बायपास पर आज एक एसिड से भरे टैंकर से एसिड का रिसाव शुरू हो गया. जिसके बाद एसिड से उठे धुएं से महू-नीमच फोरलेन और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. टैंकर से लगातार हो रहे एसिड के रिसाव से बड़ी मात्रा में धुआं फैलने से फोरलेन से गुजरने वाले लोग और आसपास के किसान दहशत में आ गए.
टैंकर नागदा की ड्रेसिंग कंपनी से अहमदाबाद जा रहा था. जहां आज सुबह इस टैंकर में लीकेज होने से एसिड का रिसाव शुरू हो गया. ट्रक ड्राइवर ने सावधानी बरतते हुए ट्रक को फोरलेन से हटाकर अप्रोच रोड पर खड़ा कर दिया, जिससे एसिड का रिसाव सीधे फोरलेन पर नहीं हुआ. ड्रेसिंग कंपनी के अधिकारी और इंजीनियरों ने मौके पर पहुंचकर टैंकर से एसिड के रिसाव को बंद करने और दूसरे टैंकर में एसिड को भरने का कार्य शुरू कर दिया है.
एसिड के रिसाव की वजह से बड़ी मात्रा में धुआं फोरलेन और आसपास के क्षेत्र में फैल गया, जिससे राहगीरों को और किसानों को आंखों में जलन और घुटन महसूस होने लगी. वहीं धुएं की वजह से फोरलेन पर कुछ समय तक वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई.
बहरहाल निजी कंपनी के इंजीनियरों ने मौके पर पहुंचकर टैंकर से एसिड का रिसाव बंद कर लीकेज टैंकर से एसिड निकालने का कार्य शुरू कर दिया है. वहीं ड्राइवर की समझदारी की वजह से एसिड का रिसाव रिहायशी इलाके में होने से बच गया और बड़ा हादसा होने से टल गया.