ETV Bharat / state

नागदा से अहमदाबाद जा रहे एसिड से भरे टैंकर में हुआ रिसाव, टला बड़ा हादसा - रतलाम न्यूज

नागदा की केमिकल कंपनी ग्रेसिम लिमिटेड से यह टैंकर क्लोरोसल्फोनिक एसिड भरकर अहमदाबाद जा रहा था. लेकिन रतलाम बाईपास पर घटला ब्रिज के पास टैंकर में से एसिड का रिसाव शुरू हो गया. गनीमत रही कि ड्राइवर ने सूजबूझ से काम लेते हुए टैंकर को फोरलेन से हटाकर अप्रोच रोड पर खड़ा कर दिया, जिससे एसिड का रिसाव फोरलेन पर नहीं हुआ.

Leakage in acid filled tanker
एसिड से भरे टैंकर में रिसाव हुआ
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 3:06 PM IST

रतलाम। रतलाम बायपास पर आज एक एसिड से भरे टैंकर से एसिड का रिसाव शुरू हो गया. जिसके बाद एसिड से उठे धुएं से महू-नीमच फोरलेन और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. टैंकर से लगातार हो रहे एसिड के रिसाव से बड़ी मात्रा में धुआं फैलने से फोरलेन से गुजरने वाले लोग और आसपास के किसान दहशत में आ गए.

रतलाम बायपास पर एसिड से भरे टैंकर में रिसाव हुआ

टैंकर नागदा की ड्रेसिंग कंपनी से अहमदाबाद जा रहा था. जहां आज सुबह इस टैंकर में लीकेज होने से एसिड का रिसाव शुरू हो गया. ट्रक ड्राइवर ने सावधानी बरतते हुए ट्रक को फोरलेन से हटाकर अप्रोच रोड पर खड़ा कर दिया, जिससे एसिड का रिसाव सीधे फोरलेन पर नहीं हुआ. ड्रेसिंग कंपनी के अधिकारी और इंजीनियरों ने मौके पर पहुंचकर टैंकर से एसिड के रिसाव को बंद करने और दूसरे टैंकर में एसिड को भरने का कार्य शुरू कर दिया है.

एसिड के रिसाव की वजह से बड़ी मात्रा में धुआं फोरलेन और आसपास के क्षेत्र में फैल गया, जिससे राहगीरों को और किसानों को आंखों में जलन और घुटन महसूस होने लगी. वहीं धुएं की वजह से फोरलेन पर कुछ समय तक वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई.

Leakage caused large amounts of smoke to trouble people passing through the forelane
रिसाव से बड़ी मात्रा में धुआं फैलने से फोरलेन से गुजरने वाले लोगों को परेशानी हुई

बहरहाल निजी कंपनी के इंजीनियरों ने मौके पर पहुंचकर टैंकर से एसिड का रिसाव बंद कर लीकेज टैंकर से एसिड निकालने का कार्य शुरू कर दिया है. वहीं ड्राइवर की समझदारी की वजह से एसिड का रिसाव रिहायशी इलाके में होने से बच गया और बड़ा हादसा होने से टल गया.

रतलाम। रतलाम बायपास पर आज एक एसिड से भरे टैंकर से एसिड का रिसाव शुरू हो गया. जिसके बाद एसिड से उठे धुएं से महू-नीमच फोरलेन और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. टैंकर से लगातार हो रहे एसिड के रिसाव से बड़ी मात्रा में धुआं फैलने से फोरलेन से गुजरने वाले लोग और आसपास के किसान दहशत में आ गए.

रतलाम बायपास पर एसिड से भरे टैंकर में रिसाव हुआ

टैंकर नागदा की ड्रेसिंग कंपनी से अहमदाबाद जा रहा था. जहां आज सुबह इस टैंकर में लीकेज होने से एसिड का रिसाव शुरू हो गया. ट्रक ड्राइवर ने सावधानी बरतते हुए ट्रक को फोरलेन से हटाकर अप्रोच रोड पर खड़ा कर दिया, जिससे एसिड का रिसाव सीधे फोरलेन पर नहीं हुआ. ड्रेसिंग कंपनी के अधिकारी और इंजीनियरों ने मौके पर पहुंचकर टैंकर से एसिड के रिसाव को बंद करने और दूसरे टैंकर में एसिड को भरने का कार्य शुरू कर दिया है.

एसिड के रिसाव की वजह से बड़ी मात्रा में धुआं फोरलेन और आसपास के क्षेत्र में फैल गया, जिससे राहगीरों को और किसानों को आंखों में जलन और घुटन महसूस होने लगी. वहीं धुएं की वजह से फोरलेन पर कुछ समय तक वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई.

Leakage caused large amounts of smoke to trouble people passing through the forelane
रिसाव से बड़ी मात्रा में धुआं फैलने से फोरलेन से गुजरने वाले लोगों को परेशानी हुई

बहरहाल निजी कंपनी के इंजीनियरों ने मौके पर पहुंचकर टैंकर से एसिड का रिसाव बंद कर लीकेज टैंकर से एसिड निकालने का कार्य शुरू कर दिया है. वहीं ड्राइवर की समझदारी की वजह से एसिड का रिसाव रिहायशी इलाके में होने से बच गया और बड़ा हादसा होने से टल गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.