रतलाम। झाड़फूंक करने वाले बाबा के संपर्क में आए 23 लोगों के संक्रमित होने की पुष्ठी के बाद रतलाम जिला प्रशासन ने शहर भर के बाबाओं को आईसोलेट किया है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एहतियातन के तौर पर रतलाम में झाड़ फूंक करने वाले और देशी इलाज करने वाले 29 बाबाओं को आइसोलेट भी किया गया है. जिसके बाद आनन-फानन में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें नयापुरा और आसपास के क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं का घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करने में जुटी है. गौरतलब है कि बाबा के संपर्क में आकर 23 वर्षीय गर्भवती महिला पहले ही कोरोना पॉजिटिव है. जिसका सुरक्षित प्रसव जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने पिछले हफ्ते करवाया था.
जिसके बाद अब नयापुरा और आसपास के क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. झाड़ फूंक करने वाले बाबा की कोरोना से मौत के बाद उसके संपर्क में आए लोगों की सूची जिला प्रशासन ने तैयार कर ली है. जिसमें यह खुलासा हुआ है कि बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं बाबा के पास अभिमंत्रित ताबीज लेने जाती थी. जिसमें से एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव की पुष्ठी स्वास्थ्य कर चुका है.
रतलाम में 4 जून को नयापुरा क्षेत्र में एक 62 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव के कारण इलाज के दौरान मौत हो गई थी. यह मृतक व्यक्ति झाड़ फूंक और ताबीज बनाकर लोगों को देता था. जिसके बाद संपर्क में आए अलग-अलग क्षेत्रों के 50 से अधिक लोगों को आइसोलेट कर उनकी कोरोना जांच करवाई गई तो अब तक 23 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए है.
स्वास्थ्य विभाग अन्य लोगों की तलाश के साथ अब क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की भी स्क्रीनिंग का काम कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग के इस काम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं मदद कर रही है. वहीं प्रशासन के अधिकारियों ने शहर की जनता से घरों में सुरक्षित रहने और किसी भी प्रकार के अंधविश्वास में नहीं पड़ने की अपील की है.
गर्भवती महिलाओं का घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण
जिस महिला की पिछले हफ्ते जिला अस्पताल में डिलीवरी कराई गई थी. उसके बाद अब प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें नयापुरा और आसपास के क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं का घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है. जिससे बाबा के संपर्क में आकर संक्रमित हुई महिलाओं की सही जानकारी मिल सकेगी. गौरतलब है कि रतलाम के नयापुरा क्षेत्र में 62 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला था जो झाड़-फूंक और ताबीज बनाकर लोगों को बांटने का काम करता था. जिसके संपर्क में आने के बाद 23 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.