ETV Bharat / state

चित्तौडगढ़ हादसा: नम आंखों से दी गई मृतकों को अंतिम विदाई - Chittorgarh road accident

राजस्थान के चित्तौडगढ़ में हादसे का शिकार हुए ग्राम आक्याकलां के लोगों का रविवार को शव उनके गृह ग्राम पहुंचा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया.

Funeral people of Ratlam dead in Chittorgarh road accident
मृतकों को अंतिम विदाई
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 4:47 AM IST

रतलाम। राजस्थान के चित्तौडगढ़ में हादसे का शिकार हुए ग्राम आक्याकलां के लोगों का रविवार को शव उनके गृह ग्राम पहुंचा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच गांव में दो अंतिम शव यात्राऐ एक साथ में निकली. इस दौरान पूरे गांव का महोल गमगीन रहा. मृतकों के अंतिम यात्रा में गांव के लगभग सभी लोग शामिल हुए. मुक्तिधाम पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी.

परिवार को दी गई अंत्येष्टि की राशि

अंतिम यात्रा में आलोट एसडीएम राजेश शुक्ला, जनपद सीईओ, तहसीलदार स्वाति तिवारी, ताल थाना प्रभारी अमित सारस्वत, पटवारी रमेश सोलंकी शामिल हुए. मृतक परिवारों को सांत्वना देते हुए मृतकों के अंतिम क्रिया कर्म की दृष्टि की अंत्येष्टि राशि की राशि प्रदाय की गई.

Funeral people of Ratlam dead in Chittorgarh road accident
मृतकों को अंतिम विदाई

हादसे को लेकर पीएम ने किया ट्वीट

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि (राजस्थान) चित्तौड़ के निकुंभ में दुर्घटना के कारण जानमाल के नुकसान से आहत हूं. इस दुख की घड़ी में मेरा विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

पांच दिन पहले घर में थी शादी

ताल तहसील मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर ग्राम आक्याकलां में शंकरलाल परमार के घर पांच दिन पहले बेटी व बेटे की शादी को लेकर जहां खुशी का माहौल था, शहनाई बजी थी, वहां रविवार को मातम छाया रहा. परिवार के मुखिया शंकरलाल सहित आठ लोगों की राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के समीप सड़क हादसे में मौत होने से पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन हो गया.

सांवलिया सेठ के दर्शन करने के लिए गए थे

आक्याकला निवासी शंकर लाल परमार के पुत्र शिव नारायण परमार और पुत्री हवा कुवर का विवाह 7 दिसंबर को हुआ था. जिसके बाद वो अपने बेटे-बहू और बेटी-दामाद को राजस्थान के प्रसिद्ध भगवान सांवलिया सेठ मंदिर के दर्शन कराने के लिए ले जा थे.

यहां हुआ था हादसा

निंबाहेड़ा-उदयपुर हाईवे पर निकुम्भ थाना क्षेत्र में नपावली ग्राम पंचायत के बावड़ी गांव के निकट यह हादसा हुआ था. मंगलवाड़ की ओर से निंबाहेड़ा जा रहे ट्रेलर ने ओवरटेक के प्रयास में सामने से आ रही क्रूजर गाड़ी को चपेट में ले लिया थी. इस हादसे में दोनों ही वाहनों की गति तेज थी. ऐसे में क्रूजर गाड़ी ट्रेलर के नीचे बुरी तरह फंस गई थी.

रतलाम। राजस्थान के चित्तौडगढ़ में हादसे का शिकार हुए ग्राम आक्याकलां के लोगों का रविवार को शव उनके गृह ग्राम पहुंचा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच गांव में दो अंतिम शव यात्राऐ एक साथ में निकली. इस दौरान पूरे गांव का महोल गमगीन रहा. मृतकों के अंतिम यात्रा में गांव के लगभग सभी लोग शामिल हुए. मुक्तिधाम पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी.

परिवार को दी गई अंत्येष्टि की राशि

अंतिम यात्रा में आलोट एसडीएम राजेश शुक्ला, जनपद सीईओ, तहसीलदार स्वाति तिवारी, ताल थाना प्रभारी अमित सारस्वत, पटवारी रमेश सोलंकी शामिल हुए. मृतक परिवारों को सांत्वना देते हुए मृतकों के अंतिम क्रिया कर्म की दृष्टि की अंत्येष्टि राशि की राशि प्रदाय की गई.

Funeral people of Ratlam dead in Chittorgarh road accident
मृतकों को अंतिम विदाई

हादसे को लेकर पीएम ने किया ट्वीट

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि (राजस्थान) चित्तौड़ के निकुंभ में दुर्घटना के कारण जानमाल के नुकसान से आहत हूं. इस दुख की घड़ी में मेरा विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

पांच दिन पहले घर में थी शादी

ताल तहसील मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर ग्राम आक्याकलां में शंकरलाल परमार के घर पांच दिन पहले बेटी व बेटे की शादी को लेकर जहां खुशी का माहौल था, शहनाई बजी थी, वहां रविवार को मातम छाया रहा. परिवार के मुखिया शंकरलाल सहित आठ लोगों की राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के समीप सड़क हादसे में मौत होने से पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन हो गया.

सांवलिया सेठ के दर्शन करने के लिए गए थे

आक्याकला निवासी शंकर लाल परमार के पुत्र शिव नारायण परमार और पुत्री हवा कुवर का विवाह 7 दिसंबर को हुआ था. जिसके बाद वो अपने बेटे-बहू और बेटी-दामाद को राजस्थान के प्रसिद्ध भगवान सांवलिया सेठ मंदिर के दर्शन कराने के लिए ले जा थे.

यहां हुआ था हादसा

निंबाहेड़ा-उदयपुर हाईवे पर निकुम्भ थाना क्षेत्र में नपावली ग्राम पंचायत के बावड़ी गांव के निकट यह हादसा हुआ था. मंगलवाड़ की ओर से निंबाहेड़ा जा रहे ट्रेलर ने ओवरटेक के प्रयास में सामने से आ रही क्रूजर गाड़ी को चपेट में ले लिया थी. इस हादसे में दोनों ही वाहनों की गति तेज थी. ऐसे में क्रूजर गाड़ी ट्रेलर के नीचे बुरी तरह फंस गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.