रतलाम। जिले के विक्रमगढ़ के आलोट लूनी रिछा रेलवे लाइन के पास एक मासूम के बेहोश हालत में मिलने का मामला सामने आया है. जिसकी उम्र महज दो से तीन साल होगी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को शासकीय अस्पताल में भर्ती करावा दिया है.
जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति और महिला ने बच्चे के पेट पर कपड़ा बांधकर उसे मालिया रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर छोड़ दिया था. जब आसपास के लोगों ने बच्चे को पटरी पर देखा, तो इसकी सूचना आलोट पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस ने बच्चे के परिजनों की तलाश शुरु कर दी है.