ETV Bharat / state

बेरंग हैं यहां के हर घर की दीवारें, इस वजह से सदियों से नहीं हुई रंगाई-पुताई - काला कपड़ा बैन

भले ही दुनिया रंग-बिरंगी हो गयी है, पर रतलाम जिले के कछालिया गांव का नजारा आज भी बेरंग दिखता है, वहां मकान चाहे जितने अच्छे बने हों, लेकिन रंग-रोगन किसी पर नहीं होता, इसके पीछे ग्रामीण सदियों पुरानी परंपरा का निर्वाहन बताते हैं. इतना ही नहीं इस गांव की अपनी अलग परंपरा है, जो इसे और गांवों से अलग करती है.

कछालिया गांव
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 3:47 PM IST

Updated : Jun 5, 2019, 4:32 PM IST

रतलाम। भले ही दुनिया तकनीकी और आधुनिक हो चुकी है, छोटी-छोटी दुकानों पर बड़े-बड़े मॉलों ने कब्जा कर लिया है, कच्चे मकानों को आधुनिक सुविधायुक्त मकानों ने रिप्लेस कर दिया है, लेकिन मध्यप्रदेश के रतलाम जिले का एक ऐसा गांव है, जहां इमारतें तो बनी हैं, पर उनकी दीवारें बेरंग नजर आती हैं, पूरे गांव में एक भी मकान की दीवार पर रंग-रोगन नहीं दिखता. आलोट तहसील के कछालिया गांव के लोग इस अनोखी परंपरा को सदियों से निभाते आ रहे हैं. इसी गांव में बिराजे कालेश्वर भैरव के सम्मान में ग्रामीण ऐसा करते आ रहे हैं. यही वजह है कि सिर्फ मंदिर के अलावा यहां किसी घर की रंगाई-पुताई नहीं होती है.

कछालिया गांव

कालेश्वर भैरव की नगरी के नाम से पहचाने जाने वाले कछालिया गांव की इस परंपरा की चर्चा पड़ोसी जिलों में भी होती है. गांव में अब बड़ी तादात में पक्के मकान भी बन गये हैं, पर सब के सब बेरंग नजर आते हैं. यहां के लोग काले कपड़े और काले जूते नहीं पहनते हैं. बारात हो या किसी की शव यात्रा, कभी भी कालेश्वर भैरव के सामने से नहीं गुजरता.

ग्रामीणों की कालेश्वर भैरव में गहरी आस्था है. यहां के लोग हर काम की शुरूआत कालेश्वर मंदिर से ही करते हैं और अपने घरों पर कालेश्वर कृपा या कालेश्वर दरबार लिखवाते हैं. बहरहाल सदियों से चली आ रही इस अनोखी परम्परा के चर्चे सुनकर बाहरी लोग भी इस गांव को देखने पहुंचते है और कालेश्वर भैरव के दर्शन कर मन्नते मांगते हैं.

भले ही दुनिया कितनी आधुनिक क्यों न हो जाये, पर अंधविश्वास पर विश्वास करने वालों को विश्वास दिलाना आसान नहीं है. यही वजह है कि आज भी कुछ लोग 18वीं सदी की सोच से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.

रतलाम। भले ही दुनिया तकनीकी और आधुनिक हो चुकी है, छोटी-छोटी दुकानों पर बड़े-बड़े मॉलों ने कब्जा कर लिया है, कच्चे मकानों को आधुनिक सुविधायुक्त मकानों ने रिप्लेस कर दिया है, लेकिन मध्यप्रदेश के रतलाम जिले का एक ऐसा गांव है, जहां इमारतें तो बनी हैं, पर उनकी दीवारें बेरंग नजर आती हैं, पूरे गांव में एक भी मकान की दीवार पर रंग-रोगन नहीं दिखता. आलोट तहसील के कछालिया गांव के लोग इस अनोखी परंपरा को सदियों से निभाते आ रहे हैं. इसी गांव में बिराजे कालेश्वर भैरव के सम्मान में ग्रामीण ऐसा करते आ रहे हैं. यही वजह है कि सिर्फ मंदिर के अलावा यहां किसी घर की रंगाई-पुताई नहीं होती है.

कछालिया गांव

कालेश्वर भैरव की नगरी के नाम से पहचाने जाने वाले कछालिया गांव की इस परंपरा की चर्चा पड़ोसी जिलों में भी होती है. गांव में अब बड़ी तादात में पक्के मकान भी बन गये हैं, पर सब के सब बेरंग नजर आते हैं. यहां के लोग काले कपड़े और काले जूते नहीं पहनते हैं. बारात हो या किसी की शव यात्रा, कभी भी कालेश्वर भैरव के सामने से नहीं गुजरता.

ग्रामीणों की कालेश्वर भैरव में गहरी आस्था है. यहां के लोग हर काम की शुरूआत कालेश्वर मंदिर से ही करते हैं और अपने घरों पर कालेश्वर कृपा या कालेश्वर दरबार लिखवाते हैं. बहरहाल सदियों से चली आ रही इस अनोखी परम्परा के चर्चे सुनकर बाहरी लोग भी इस गांव को देखने पहुंचते है और कालेश्वर भैरव के दर्शन कर मन्नते मांगते हैं.

भले ही दुनिया कितनी आधुनिक क्यों न हो जाये, पर अंधविश्वास पर विश्वास करने वालों को विश्वास दिलाना आसान नहीं है. यही वजह है कि आज भी कुछ लोग 18वीं सदी की सोच से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.

Intro:रतलाम के आलोट तहसील के कछालिया गाँव के लोग एक अनोखी परम्परा को सेकड़ो साल से निभाते आ रहे है.यहाँ के लोग अपने मकानों पर रंगाई-पुताई नहीं करते है.गाँव मे बने पक्के मकानों से लेकर कच्चे मकानों तक किसी भी घर को वर्षो से रंगा नहीं गया है.गाँव के लोग इस अनोखी परम्परा का निर्वहन यहाँ बिराजे कालेश्वर भैरव के सम्मान में करते है.बाबा कालेश्वर भैरव के मंदिर के अलावा यहाँ किसी के घर पर रंगाई -पुताई नहीं की जाती है.यही नहीं यहाँ के ग्रामीणों के लिए काले कपड़े पहनना और पानी को छान कर पीना भी प्रतिबंधित है.





Body:कालेश्वर भैरव की नगरी के नाम से पहचाने जाने वाले कछालिया गाँव की इस अनोखी परम्परा के चर्चे आसपास के जिलों में भी है. रतलाम के आलोट तहसील के इस गाँव के ग्रामीणों ने अपने घरों की रंगाई-पुताई पीढ़ियों से नही की है.इस गाँव मे केवल कालेश्वर भैरव मंदिर और शासकीय भवनों के अलावा कही भी कलर नहीं किया जाता है.गाँव मे अब बड़ी तादात में पक्के मकान भी बन गये है लेकिन इन मकानों पर भी रंगाई नहीं कि जाती है.यही नहीं यहां के लोग काले कपड़े और जूते-मौजे नहीं पहनते है. दूल्हे की बिनोली हो या किसी की शव यात्रा गाँव के लोग कालेश्वर भैरव मंदिर के सामने से नहीं निकालते है. ग्रामीणों का कहना है कि यह परम्परा पीढ़ियों से चली आ रही है जिसमें वे कालेश्वर भैरव के सम्मान में यह कठोर परम्पराए निभाते आ रहे है.ग्रामीणों का कहना है कि परम्परा तोड़ने वाले को नुकसान भी उठाना पड़ता है.




Conclusion:गाँव के लोगो की गहरी आस्था कालेश्वर भैरव में है.यहाँ के लोग हर शुभ काम कालेश्वर मंदिर से ही करते है और अपने घरों पर कालेश्वर कृपा लिखवाते है.बहरहाल वर्षो से चली आ रही इस अनोखी परम्परा के चर्चे सुन बाहर के लोग भी इस गाँव को देखने पहुँचते है और कालेश्वर भैरव के दर्शन कर मन्नते मांगते है.


बाइट-01-नाथूपूरी गोस्वामी(पुजारी)पगड़ी चश्मा पहने
बाइट-02-महेश गोस्वामी(ग्रामीण)
बाइट-03-नंदलाल(ग्रामीण)नीला कुर्ता पहने
बाइट-04-कैलाश चौहान (ग्रामीण)वृद्ध व्यक्ति
Last Updated : Jun 5, 2019, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.