रतलाम। आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज में छात्रों ने परीक्षा फॉर्म जमा नहीं होने पर हंगामा कर दिया. जिसके बाद प्रिंसिपल ने खुद मौके पर पहुंचकर छात्रों के फॉर्म जमा किए. आपको बता दें कि आगामी वार्षिक परीक्षा के फॉर्म जमा करवाने के लिए तीन ही दिन बाकी रह गए हैं और कॉलेज में केवल एक ही खिड़की पर फॉर्म जमा होने के चलते उन्हें लम्बी लाइन में लगना पड़ रहा था. हंगामा होने पर छात्रों के बीच पहुंचे प्रिंसिपल ने बाहर खड़े सभी छात्रों के फॉर्म जमाकर कल से व्यवस्था सुधारने की बात कही है.
फॉर्म जमा करने में हो रही देरी से नाराज छात्रों ने नारेबाजी कर हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद कॉलेज के प्रिंसिपल ने छात्रों के बीच पहुंचकर मामला शांत कराया. नाराज छात्रों का कहना था कि फॉर्म जमा करने के लिए केवल तीन ही दिन बाकी हैं और केवल एक खिड़की पर एक ही कर्मचारी द्वारा फॉर्म चेक करने और जमा करने का काम किया जा रहा था. जिससे छात्र छात्राओं को फॉर्म जमा करने के लिए घंटों लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ रहा था.