रतलाम: कोरोना की जंग में लगे स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अमले की सुरक्षा के लिए सोमवार को आलोट विधायक मनोज चावला ने करीब एक लाख रुपए की सामग्री अस्पताल में भेंट की. विधायक ने कांग्रेस नेता वीरेन्द्र सिंह सोलंकी और निजाम काजी की मौजूदगी में बीएमओ डॉ दीपक पालडिाया को नए पीपीई किट, मास्क, सेनिटाइजर, हैंड ग्लब्स आदि भेंट किए.
इस दौरान बीएमओ ने विधायक सहित अन्य नेताओं की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही सभी के हाथ सेनिटाइज करते हुए सामग्री भेंट की. इस दौरान डॉ कलीमुल्ला, डॉ विजय पाटीदार, डॉ अंकित विजयावत, बीईई बंसतीलाल विजयावत, शैलेन्द्र दवे सहित स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे.