ETV Bharat / state

Food Poisoning In Ratlam ऐसा क्या था मावे के लड्डू में ? मन्नत कार्यक्रम में फूड प्वॉयजन से 90 लोग बीमार, सभी अस्पताल में भर्ती

इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी में फूड प्वाइजन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में रतलाम जिले के एक गांव में मन्नत के कार्यक्रम में लड्डू खाने से 90 लोग बीमार पड़ गए. सभी को अस्पतालों में भर्ती कराया गया. सभी की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. (90 people sick due to food poisoning) (Food poisoning in Mannat program)

Food poisoning in Mannat program
फ़ूड पाइजन से करीब 90 लोग बीमार
author img

By

Published : May 23, 2022, 10:52 AM IST

Updated : May 23, 2022, 2:03 PM IST

रतलाम। रतलाम जिले के आलोट थाना क्षेत्र के खवासपुरा में मन्नत के कार्यक्रम में मावे से बने लड्डू खाने पर करीब 90 से अधिक महिला-पुरुष और बच्चों की तबीयत खराब हो गई. मौके पर एडीएम ने पहुंचकर मरीजों से की बातचीत की. बीमार लोगों का सिविल अस्पताल आलोट में उपचार जारी.

बीमार हुए लोगों में बच्चे भी : आलोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत खवासपुरा में मन्नत के प्रोग्राम में गए लोगों की मावे से बने लड्डू खाने पर बच्चे महिला सहित पुरुषों की तबीयत खराब हो गई. करीब 90 लोगों का उपचार सिविल अस्पताल रोड में जारी है. इसके अलावा प्राइवेट अस्पताल में भी मरीजों को भेजा गया है. मांगीलाल पिता धन्नालाल जाति गायरी निवासी खवासपुरा ने अपने बच्चे की मन्नत प्रोग्राम रखा गया था. इसमें भोजन करने गए सभी महिला-पुरुषों की अचानक तबीयत खराब हो गई. सभी को तुरंत शासकीय व अस्पताल प्राइवेट अस्पताल भेजा गया.

भिखारी ने पत्नी को 90 हजार की मोपेड दी गिफ्ट, सड़क पर लोगों में बांटी मिठाई

पुलिस मामले की जांच में जुटी : मौके पर एसडीएम मनीषा वास्कले, एसडीओपी प्रियंका सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा. वहीं बाद में सूचना मिलने पर रतलाम एमएलए मौके पर पहुंचे और चर्चा कर उनका हालचाल जाना. सभी मरीजों का स्वास्थ्य सामान्य बना हुआ है. पुलिस उप निरीक्षक आरसी लक्षकार ने बताया कि मांगीलाल पिता धन्ना जी गायरी निवासी खवासपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात व्यक्ति ने मन्नत कार्यक्रम में जानबूझकर लड्डू में कुछ मिलाया होगा. जिनके खाने से मेहमानों का जीवन खतरे में पड़ गया. (90 people sick due to food poisoning) (Food poisoning in Mannat program)

रतलाम। रतलाम जिले के आलोट थाना क्षेत्र के खवासपुरा में मन्नत के कार्यक्रम में मावे से बने लड्डू खाने पर करीब 90 से अधिक महिला-पुरुष और बच्चों की तबीयत खराब हो गई. मौके पर एडीएम ने पहुंचकर मरीजों से की बातचीत की. बीमार लोगों का सिविल अस्पताल आलोट में उपचार जारी.

बीमार हुए लोगों में बच्चे भी : आलोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत खवासपुरा में मन्नत के प्रोग्राम में गए लोगों की मावे से बने लड्डू खाने पर बच्चे महिला सहित पुरुषों की तबीयत खराब हो गई. करीब 90 लोगों का उपचार सिविल अस्पताल रोड में जारी है. इसके अलावा प्राइवेट अस्पताल में भी मरीजों को भेजा गया है. मांगीलाल पिता धन्नालाल जाति गायरी निवासी खवासपुरा ने अपने बच्चे की मन्नत प्रोग्राम रखा गया था. इसमें भोजन करने गए सभी महिला-पुरुषों की अचानक तबीयत खराब हो गई. सभी को तुरंत शासकीय व अस्पताल प्राइवेट अस्पताल भेजा गया.

भिखारी ने पत्नी को 90 हजार की मोपेड दी गिफ्ट, सड़क पर लोगों में बांटी मिठाई

पुलिस मामले की जांच में जुटी : मौके पर एसडीएम मनीषा वास्कले, एसडीओपी प्रियंका सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा. वहीं बाद में सूचना मिलने पर रतलाम एमएलए मौके पर पहुंचे और चर्चा कर उनका हालचाल जाना. सभी मरीजों का स्वास्थ्य सामान्य बना हुआ है. पुलिस उप निरीक्षक आरसी लक्षकार ने बताया कि मांगीलाल पिता धन्ना जी गायरी निवासी खवासपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात व्यक्ति ने मन्नत कार्यक्रम में जानबूझकर लड्डू में कुछ मिलाया होगा. जिनके खाने से मेहमानों का जीवन खतरे में पड़ गया. (90 people sick due to food poisoning) (Food poisoning in Mannat program)

Last Updated : May 23, 2022, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.