राजगढ़। शहर के मुख्य बाजार में नगर पालिका ने करीब 500 दुकानदारों को नोटिस दिए हैं. एसडीएम और तहसीलदार ने मुख्य बाजार में जाकर दुकानदारों को आगाह भी किया है. साथ ही नालियों के ऊपर का अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए हैं.
नरसिंहगढ़ में बिगड़ी यातायात व्यवस्था को लेकर दुकानों के सामने वाहन पार्किंग आदि को लेकर ये नोटिस दिए गए हैं. वहीं शहर में तहसीलदार राजन शर्मा ने मुख्य बाजार का भ्रमण कर दुकानदारों को भी समझाइश दी है कि नाली के ऊपर का अतिक्रमण हटा लें नहीं तो प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की जाएगी. नगर पालिका अमले ने मेन मार्केट और अन्य जगह पर चूने की एक लाइन डाल दी है, जिससे लाइन के अंदर वाहन पार्किंग की जा सके.