इंदौर: मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का इंदौर में आयोजित किया गया लाइव कंसर्ट फिर से विवादों में है. इंदौर नगर निगम ने कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का फैसला किया है. दरअसल इस कार्यक्रम को आयोजित करने वाली इवेंट कंपनियों ने अब तक नियमानुसार इंटरटेनमेंट टैक्स नहीं चुकाया है. जिसके बाद निगम ने ये फैसला किया है.
इंदौर में 8 दिसंबर को हुआ था पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांज का लाइव कंसर्ट
दरअसल इंदौर के बाइपास स्थित C21 वन स्टेट परिसर में मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांज का लाइव कंसर्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इंदौर नगर निगम ने इस कार्यक्रम के आयोजक ट्रिपल इफेक्ट एंटरटेनमेंट और सारेगामा इंडिया को इस शर्त पर अनुमति दी थी कि कार्यक्रम के आयोजन के बाद नियम के अनुसार निगम का मनोरंजन कर का भुगतान किया जाएगा. लेकिन काफी समय बीत जाने के बावजूद इवेंट कंपनियों ने मनोरंजन कर चुकाने को लेकर कोई पहल नहीं की है.
- 'हिंदुस्तान किसी के बाप का नहीं', दिलजीत दोसांझ का ब्लैक टिकटों पर फूटा गुस्सा, एपी ढिल्लन-करण औजला को दी ये नसीहत
- बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ, कहा- इनसे ऊपर क्या हो सकता है?
इस मामले को लेकर नगर निगम ने कंपनियों को नोटिस भी जारी किया था लेकिन नोटिस का जवाब नहीं मिला. जिस पर नगर निगम परिषद ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मनोरंजन टैक्स नहीं चुकाने को लेकर दिलजीत दोसांझ और संबंधित इवेंट कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का फैसला किया है.
महापौर का आरोप हमारे पास आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज करने के अलावा कोई विकल्प नहीं
इस मामले में इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज कहा "नियम के अनुसार कार्यक्रम में सहयोग किया गया. इसके बावजूद संबंधित इवेंट टीम ने नगर निगम की टैक्स की राशि जमा करने में रुचि नहीं दिखाई. अब हमारे पास आयोजकों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है."
आपको बता दें इंदौर में कार्यक्रम के दौरान ही जीएसटी विभाग ने भी कार्यक्रम के संबंध में इवेंट कंपनियों से जानकारी मांगी थी. लेकिन उन्हें भी कोई जानकारी नहीं दी गई. इसके साथ ही इस कार्यक्रम के टिकट ऑनलाइन तौर पर 20 हजार से लेकर 40 हजार रुपये तक बेचे गए थे, जिसको लेकर सिख समाज ने इंदौर कलेक्टर को आवेदन भी दिया था.