बुरहानपुर: जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. खबर प्रकाशित किए जाने के बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आ गया. बता दें कि मंगलवार को अस्पताल में पलंगों से कंबल खोल दिए गए हैं. दरअसल, बीते दिनों 17 दिसंबर को ईटीवी भारत पर "बुरहानपुर अस्पताल की गजब स्टाइल, कंबल सेफ रखने का जुगाड़ देख मरीज भौचक्के" शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी.
कंबलों की चोरी रोकने का अनोखा तरीका
जिला अस्पताल से कंबल चोरी न हो इसलिए अस्पताल प्रबंधन ने अनोखा तरीका निकाला था. इसकी वजह से अस्पताल में भर्ती मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जब इस बात की जानकारी ईटीवी भारत की टीम को लगी तो, टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरा नजारा देखा. अस्पताल प्रबंधन ने कंबलों को पलंग से सिल रखा था. जिसकी वजह से कंबल का साइज घट गया था और कड़ाके की ठंड में मरीजों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा था.
पलंग से कंबल खुलने से मरीजों को राहत
जब इस मामले पर जिला अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारियों से बता की गई, तो उनका तर्क था कि कंबल चोरी न हो जाए. इसलिए उन्हें धागे से सिल दिए थे. फिलहाल, अब कंबलों को खोल दिया गया है. जिसकी वजह से मरीजों को राहत मिली है.
- बुरहानपुर अस्पताल की गजब स्टाइल, कंबल सेफ रखने का जुगाड़ देख मरीज भौचक्के
- किरकिरी के बाद बैकफुट पर रेलवे, जानिए कितने साफ हैं AC कोच के चादर और कंबल
यह था पूरा मामला
बता दें कि अस्पताल प्रबंधन को अस्पताल के सभी वार्डों से कंबल चोरी होने का डर सता रहा था. जिसके चलते अस्पताल प्रबंधन ने अजब-गजब तरकीब अपनाई. उन्होंने वार्डों में मरीजों के पलंगों पर कंबलों को धागे से सिलवा दिया. यह मामला सुर्खियों में आया तो प्रबंधन ने मंगलवार को पलंगों से कंबल खुलवा दिए हैं. इसके बाद अब अस्पताल में भर्ती मरीजों को परेशानियों से निजात मिल गई है. मरीज कंबल को शरीर पर पूरा ओढ़ पा रहे हैं.