राजगढ़। जिले में फिलहाल एक भी कोरोना मरीज नहीं है. यहां कुछ दिन पहले एक महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, पर उसकी दूसरी और तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जिला कोरोना से मुक्त है और अभी तक यहांं कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है. जिसके वजह से राजगढ़ को ग्रीन जोन में रखा गया है.
वहीं गृह मंत्रालय द्वारा आदेश जारी किया गया है कि ग्रीन जोन में कई चीजों में राहत दी गई है और गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार जिला कलेक्टर द्वारा राहत दी गई है. जिनमें रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल ,चाय की दुकान, होटल जैसी जगहों को प्रतिबंध किया गया है. वहीं इनके अलावा समस्त दुकानों को खोलने के आदेश जारी किए गए हैं. जिनमें से बाजार दो सत्रों में खुलेगा, जिसमें बिल्डिंग मटेरियल की दुकान भी शाम को 4 बजे से 7 बजे तक खुलेगी, वहीं इनके अलावा समस्त दुकानें सुबह 7 बजे से लेकर शाम को 4 बजे तक खुली रहेंगी.
जिले में अभी तक 45 हजार से ऊपर लोगों की स्कैनिंग की जा चुकी है. पर अभी तक कोई भी संक्रमित जिले में नहीं पाया गया है और वहीं एक महिला को सांस की बीमारी के बाद भेजी गई पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दूसरी और तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. जिले से 354 लोगों के सैंपल भेजे जा चुके हैं और इनमें से 344 लोगों के सैंपल मिले हैं और वे सभी निगेटिव हैं.