ETV Bharat / state

'मामा के आते ही बिजली का डब्बा हुआ गोल', पूर्व मंत्री का शिवराज पर तंज

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में शामिल होने पहुंचे पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह ने मोदी और शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने प्रदेश में अघोषित आपातकाल लगा रखा है, जबकि शिवराज सरकार से जनता परेशान हो चुकी है. पढ़िए पूरी खबर..

Former Minister Priyavrat Singh
पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 11:11 PM IST

राजगढ़। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के विरोध पर धरने में शामिल होने पहुंचे पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अघोषित आपातकाल लगा रखा है. ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि सरकार दमनकारी नीतियों का उपयोग कर रही है. देश में अनैतिक तरीकों का उपयोग कर FIR करने का एक नया फैशन चला है. उन्होंने कहा हम जेल जाने के लिए तैयार हैं, लेकिन तानाशाही बिल्कुल नहीं सहेंगे.

पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह ने मोदी और शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला

शिवराज की बिजली का डब्बा गोल
शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए मध्यप्रदेश में लगातार बिजली विभाग में हो रही लापरवाही को लेकर प्रियव्रत सिंह ने कहा कि शिवराज जब विपक्ष में थे तो कहते थे कि 'अगर मैं सरकार में होता तो किसान के खेत की मिट्टी को भी 21 सो रुपए में बिकवा देता' लेकिन अब जब वो मुख्यमंत्री बने हैं तो मिट्टी तो बिकने से रही 21 सौ में गेहूं भी नहीं बिका. वहीं जब कांग्रेस की सरकार थी तब शिवराज कहते थे कि जब-जब लाइट जाएगी तब मामा याद आएंगे और अब जब मामा आया तो बिजली का डब्बा गोल हो गया. मध्य प्रदेश की जनता देख रही है. प्रियव्रत सिंह ने कहा कि जनता देख रही है कि कांग्रेस सरकार में 100 और 150 रुपये आने वाला बिल अब हजारो में आ रहा है.

Protests against rising prices of petrol and diesel
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में धरना

कमलनाथ के काम जीत का रास्ता
आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति के बारे में प्रियव्रत सिंह ने कहा कि हम जनता के बीच में कमलनाथ सरकार के किए गए समस्त कार्यों को लेकर जाएंगे. हमारे कार्यकाल में 15 महीने के दौरान किये गए काम हम जनता को बतएंगे. चाहे वाह 100 यूनिट का बिजली बिल हो या फिर जय किसान ऋण माफी योजना के तहत किसानों के कर्ज माफ किया या फिर मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई हो कमलनाथ सरकार केकिए गए समस्त कार्यों को लेकर हम जनता के बीच में जाएंगे,

सरकार अपना रही दमनकारी नीति
कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर दर्ज कराने के मामले में उन्होंने कहा कि देश में अघोषित आपातकाल लगाया हुआ है, कोरोना के नाम पर सरकार, सरकार के खिलाफ किसी भी प्रदर्शन को दमन करना चाहती है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अनलॉक कर दिया है, पर चीजों पर ध्यान नहीं दे पा रही है. मास्क वितरण नहीं कर पा रही है, मास्क नहीं पहनने पर भी कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं और न ही जनता को जबाव दे पा रही है, इस लिए सरकर दमनकारी नीति अपना रही है.

राजगढ़। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के विरोध पर धरने में शामिल होने पहुंचे पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अघोषित आपातकाल लगा रखा है. ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि सरकार दमनकारी नीतियों का उपयोग कर रही है. देश में अनैतिक तरीकों का उपयोग कर FIR करने का एक नया फैशन चला है. उन्होंने कहा हम जेल जाने के लिए तैयार हैं, लेकिन तानाशाही बिल्कुल नहीं सहेंगे.

पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह ने मोदी और शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला

शिवराज की बिजली का डब्बा गोल
शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए मध्यप्रदेश में लगातार बिजली विभाग में हो रही लापरवाही को लेकर प्रियव्रत सिंह ने कहा कि शिवराज जब विपक्ष में थे तो कहते थे कि 'अगर मैं सरकार में होता तो किसान के खेत की मिट्टी को भी 21 सो रुपए में बिकवा देता' लेकिन अब जब वो मुख्यमंत्री बने हैं तो मिट्टी तो बिकने से रही 21 सौ में गेहूं भी नहीं बिका. वहीं जब कांग्रेस की सरकार थी तब शिवराज कहते थे कि जब-जब लाइट जाएगी तब मामा याद आएंगे और अब जब मामा आया तो बिजली का डब्बा गोल हो गया. मध्य प्रदेश की जनता देख रही है. प्रियव्रत सिंह ने कहा कि जनता देख रही है कि कांग्रेस सरकार में 100 और 150 रुपये आने वाला बिल अब हजारो में आ रहा है.

Protests against rising prices of petrol and diesel
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में धरना

कमलनाथ के काम जीत का रास्ता
आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति के बारे में प्रियव्रत सिंह ने कहा कि हम जनता के बीच में कमलनाथ सरकार के किए गए समस्त कार्यों को लेकर जाएंगे. हमारे कार्यकाल में 15 महीने के दौरान किये गए काम हम जनता को बतएंगे. चाहे वाह 100 यूनिट का बिजली बिल हो या फिर जय किसान ऋण माफी योजना के तहत किसानों के कर्ज माफ किया या फिर मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई हो कमलनाथ सरकार केकिए गए समस्त कार्यों को लेकर हम जनता के बीच में जाएंगे,

सरकार अपना रही दमनकारी नीति
कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर दर्ज कराने के मामले में उन्होंने कहा कि देश में अघोषित आपातकाल लगाया हुआ है, कोरोना के नाम पर सरकार, सरकार के खिलाफ किसी भी प्रदर्शन को दमन करना चाहती है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अनलॉक कर दिया है, पर चीजों पर ध्यान नहीं दे पा रही है. मास्क वितरण नहीं कर पा रही है, मास्क नहीं पहनने पर भी कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं और न ही जनता को जबाव दे पा रही है, इस लिए सरकर दमनकारी नीति अपना रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.