राजगढ़। 23 मई को होने वाली मतगणना के लिए राजगढ़ प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. जिला कलेक्टर ने बताया कि राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभाओं की मतगणना राजगढ़, आगर-मालवा और गुना में होगी.
राजगढ़ में खिलचीपुर, राजगढ़, नरसिंहगढ़, सारंगपुर और ब्यावरा विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना की जाएगी. कलेक्टर निधि निवेदिता ने बताया कि जिला स्टेडियम में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. हर विधानसभा क्षेत्र में 14 टेबल पर मतगणना की जाएगी, उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना कक्ष बनाए जाएंगे जिन पर CCTV से निगरानी रखी जाएगी.
मतगणना परिसर में अधिकृत प्रवेश पत्र के आधार पर ही प्रवेश की अनुमति होगी. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी. अगर कोई डाक मतपत्र क्षतिग्रस्त पाया जाता है तो उसे रद्द किया जाएगा. इसके बाद ईवीएम की काउंटिंग शुरू होगी, जिस मशीन का रिजल्ट शुरू नहीं होता उसकी गणना आखिरी में वीवीपेट से की जाएगी. सुसनेर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 22 राउंड में होगी तो वहीं सारंगपुर विधानसभा की 18 राउंड में काउंटिंग की जाएगी.
मतगणना परिसर में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल फोन, बीड़ी सिगरेट, हथियार ले जाना सख्त मना है. मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए किसी भी व्यक्ति को तीन चरणों से गुजरना होगा, जिसमें उस शख्स की वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी.