राजगढ़। एसपी प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने और अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है.पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया और खिलचीपुर की अनुविभागीय अधिकारी निशा रेड्डी के निर्देशन पर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है.
पुलिस ने संजय उर्फ संजू निवासी गोघटपुर को गिरफ्तार कर लिया है. संजय मारपीट, सट्टा, जुआ, अवैध शस्त्र आदि अपराधों में लिप्त रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना रहता था. बदमाश के खिलाफ 10 मामले न्यायाल में चल रहे हैं. आरोपी की आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए उसके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ने जिला दंडाधिकारी को प्रेषित की है. इसी प्रकार थाना माचलपुर पुलिस ने क्षेत्र में चोरी के मामले में संलिप्त, पूर्व नकबजन दुर्गेश उर्फ दुर्गा, निवासी गोघटपुर और उसके साथी प्रकाश निवासी गोघटपुर तो भी गिरफ्तार कर लिया है. दोनों की आपराधिक गतिविधियों में रोक लगाने के लिए और इनकी गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने के लिए, उक्त दोनों अपराधियों की हिस्ट्रीशीट तैयार कर मंजूरी के लिए भेजी गई है. ताकि इनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके. इसके साथ ही थाना माचलपुर में अपराध को अंजाम देने वाले बदमाशों को निगरानी और गुंडा लिस्ट में लाया जा रहा है, ताकि उनकी गतिविधियों पर नियंत्रण लगाया सके.
वहीं जिले में जारी अभियान के तहत जीरापुर पुलिस को भी सफलता हाथ लगी है. आरोपी सुजान सिंह सोंधिया को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल मुखबिरों के माध्यम से पुलिस लगातार निगरानी बनाए हुए है, जिसके बाद घेराबंदी कर वारंटी अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली है जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया.