राजगढ़। जिले के जीरापुर पुलिस ने दोहरी सफलता हासिल की है, जहां पुलिस ने दो आरोपी को 50 ग्राम स्मैक के साथ 60 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जिले में लगातार अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई जारी है.
राजगढ़ जिले की जीरापुर थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुसनेर रोड पर टपरिया गांव के पास में बने बस स्टॉप पर आरोपी मुकेश और नवीन को 50 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा था, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय तस्कर बाजार में कीमत करीब 5 लाख है.
वहीं दूसरी कार्रवाई, कच्ची शराब के ऊपर
पुलिस ने अपनी टीम के साथ आठवां मिल नामक स्थान के पास बने प्रतीक्षालय के पास से आरोपी रतन को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी शराब का अवैध रूप से परिवहन कर रहा था, पुलिस टीम ने 60 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब जब्त की है. पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी.