राजगढ़। बहला फुसलाकर नाबालिग को ले जाने और दुष्कर्म करने का मामला जिले के सारंगपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां फरियादी पिता ने 11 मार्च 2020 को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी. नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर जबरदस्ती ले जाने के मामले में सारंगपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी.
आरोपी सलमान सुनेरा गांव का निवासी है जो नाबालिग को बहला-फुसलाकर जबरदस्ती ले गया था. पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि उज्जैन में आरोपी सलमान ने नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर रखा था. सूचना मिलते ही पुलिस टीम रवाना होकर उज्जैन स्थित नागझिरी पहुंची, जहां से आरोपी के चंगुल से नाबालिग को छुड़ाया गया और मौके से आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया.
पीड़िता ने बताया कि आरोपी सलमान ने उसे शादी का झांसा दिया था और उज्जैन ले गया था, लेकिन जबरदस्ती बंधक बनाकर दुष्कर्म करता रहा. वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दुष्कर्म सहित पास्को एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.