राजगढ़। थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें आगामी त्योहारों गणेश चतुर्थी, मोहर्रम और जलझूलनी ग्यारस को लेकर चर्चा की गई. साथ ही जलझूलनी ग्यारस पर निकलने वाले विमान को चार स्थानों जमात मंदिर घाट, आमघाट, तीज घाट थावरिया, छोटा तालाब पर स्नान कराने का निर्णय लिया गया.
बता दें कि इस बार गणेश चतुर्थी पर भी बड़े पांडाल को लगाने की अनुमति नहीं दी गई है. अपने घरों में ही गणेश विराजमान कर पूजा-अर्चना करने की बात कही है. वहीं मोहर्रम को लेकर भी शांति समिति की बैठक में कहा गया है कि वह भी अपने घर पर ही ताजिया बनाकर निर्देशों का पालन करें.
कोविड-19 के चलते शासन प्रशासन ने तमाम बड़े धार्मिक आयोजनों पर रोक लगा रखी है. बैठक में बताया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बिना मास्क के अपने घरों से ना निकले. बैठक में एसडीएम रोशनी वर्धमान, एसडीओपी भारतेंदु शर्मा, थाना प्रभारी सहित नगर के गणमान्य नागरिक और मीडिया कर्मी मौजूद थे.