ETV Bharat / state

प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकले बाबा बैजनाथ, फूल बिछाकर भक्तों ने किया स्वागत

author img

By

Published : Aug 12, 2019, 8:07 PM IST

राजगढ़ में हर साल की तरह इस साल भी सावन के आखिरी सोमवार को बाबा बैजनाथ बड़ा महादेव की शाही पालकी बड़े धूमधाम से निकाली गई.

बाबा बैजनाथ की निकाली गई सवारी

राजगढ़। हर साल की तरह इस साल भी सावन के आखिरी सोमवार को बाबा बैजनाथ बड़ा महादेव की शाही पालकी बड़े धूमधाम से निकाली गई. यात्रा बड़ा महादेव मंदिर से अभिषेक, पूजा-अर्चना और आरती के बाद बाबा बैजनाथ प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकले.


पालकी यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए बड़ा महादेव पहुंची. जहां महाआरती के साथ पालकी यात्रा का समापन किया गया. बैंड बाजा और ढोल की थाप पर थिरकते श्रद्धालू भगवान शिव के जयकारे लगाते, झूमते, गाते चल रहे थे, जबकि शाही पालकी उठाने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मची थी.

बाबा बैजनाथ की निकाली गई सवारी


पालकी के स्वागत के लिए श्रद्धालू पूरे रास्ते फूल बिछाते चल रहे थे, जबकि नागरिकों ने भी फूलों की बारिश और आरती कर भगवान बैजनाथ की अगवानी की. यात्रा में शामिल लोगों के लिए श्रद्धालुओं ने पानी, खिचड़ी, केले और मिठाइयों का वितरण किया. जल मंदिर, गुप्तेश्वर, खजूर पानी, नादिया पानी, कोदू पानी सहित कई शिवालयों पर भक्तों की भीड़ लगी रही. मंदिर समितियों द्वारा किया गया भगवान शिव का श्रंगार नगरवासियों के आकर्षण का केंद्र रहा.

राजगढ़। हर साल की तरह इस साल भी सावन के आखिरी सोमवार को बाबा बैजनाथ बड़ा महादेव की शाही पालकी बड़े धूमधाम से निकाली गई. यात्रा बड़ा महादेव मंदिर से अभिषेक, पूजा-अर्चना और आरती के बाद बाबा बैजनाथ प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकले.


पालकी यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए बड़ा महादेव पहुंची. जहां महाआरती के साथ पालकी यात्रा का समापन किया गया. बैंड बाजा और ढोल की थाप पर थिरकते श्रद्धालू भगवान शिव के जयकारे लगाते, झूमते, गाते चल रहे थे, जबकि शाही पालकी उठाने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मची थी.

बाबा बैजनाथ की निकाली गई सवारी


पालकी के स्वागत के लिए श्रद्धालू पूरे रास्ते फूल बिछाते चल रहे थे, जबकि नागरिकों ने भी फूलों की बारिश और आरती कर भगवान बैजनाथ की अगवानी की. यात्रा में शामिल लोगों के लिए श्रद्धालुओं ने पानी, खिचड़ी, केले और मिठाइयों का वितरण किया. जल मंदिर, गुप्तेश्वर, खजूर पानी, नादिया पानी, कोदू पानी सहित कई शिवालयों पर भक्तों की भीड़ लगी रही. मंदिर समितियों द्वारा किया गया भगवान शिव का श्रंगार नगरवासियों के आकर्षण का केंद्र रहा.

Intro:प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण को निकले बाबा बैजनाथ
नरसिंहगढ़ -
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावन के अंतिम सोमवार पर बाबा बैजनाथ बड़ा महादेव की शाही पालकी यात्रा नगर में बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गई। प्रात: ११ बजे बड़ा महादेव मंदिर से अभिषेक, पूजा अर्चना और आरती उपरांत पालकी यात्रा प्रारंभ की गई। जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुन: महादेव पहुंची जहां महाआरती के साथ पालकी यात्रा का समापन किया गया। बेंडबाजो, ढोल-धमाको के साथ निकली शाही सवारी में शामिल श्रृद्धालु भगवान के जयकारे लगाते, झूमते, नाचते चल रहे थे। शाही पालकी उठाने श्रृद्धालुओ में होड़ मची हुई थी। जहां श्रृद्धालु पूरे यात्रा मार्ग पर फ ूल बिछाते चल रहे थे, वही नागरिको ने भी पुष्प वर्षा और आरती उतारकर भगवान बैजनाथ की अगवानी की। शीतल पेय, खिचड़ी, केले, मिठाईयों का भी वितरण किया गया। यात्रा में प्रमुख रूप से हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष मोहन शर्मा, पं. धू्रवनारायण शर्मा, पं. आशीष शर्मा, महादेव सेनाध्यक्ष प्रवीण ग्रोवर, गोपाल खत्री, राजेन्द्र उपाध्याय, उर्मिला उपाध्याय, रमेश मालवीय, शिव वैध, भगवानदास साहू, नारायण बाथम, दीपक पालीवाल, सहित हजारो नागरिक शामिल हुए। मंदिर पुजारी द्वारा भक्तो को प्रसादी वितरित की गई।
Body:शिवालयो में गंूजे भोले के जयकारे -
वही छोटे महादेव पर भी हजारो श्रृद्धालुओ ने पहुंचकर भगवान भोलेनाथ के दर्शनो का पुण्य लाभ लिया। अलसुबह से लेकर देर शाम तक मंदिरो में भगवान के दर्शनो का सिलसिला चलता रहा। जलमंदिर, गुप्तेश्वर, खजूर पानी, नादिया पानी, कोदू पानी आदि शिवालयो पर भक्तो की भीड़ लगी रही। मंदिर समितियो द्वारा किया गया आकर्षक श्रृंगार नगरवासियो के आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा। अंतिम सोमवार पर सावन मेला भी जमकर चला, नागरिको ने जमकर मेले में मनोरंजन साधनो का लुत्फ उठाया।
दिनभर चला लंगर -
Conclusion:ओमकार सेवा मंडल द्वारा गत वर्षानुसार इस भी श्रृद्धालु भक्तो के लिए गोप चौहान मंदिर पर लंगर का आयोजन रखा जिसमें हजारो की तादात में शहर में आए श्रृद्धालुओ ने महाप्रसादी ग्रहण की। इस दौरान सेवा मंडल के सदस्य व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.