राजगढ़/छतरपुर। बीजेपी उम्मीदवार रोडमल नागर के नामांकन में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जहां साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान से किनारा कर लिया, तो वहीं राहुल गांधी और उनके परिवार पर बड़ा हमला बोला है, तोमर ने कांग्रेस अध्यक्ष को विदेशी सोच वाला करार दिया. वहीं प्रियंका चतुर्वेदी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस छोड़कर उन्होंने कांग्रेस की सोच को उजागर किया है.
नरेंद्र सिंह तोमर ने शहीद हेमंत करकरे पर प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर कहा कि यह उनकी अपनी पीड़ा है जो उन्होंने व्यक्त की है. बीजेपी सभी शहीदों का सम्मान करती है. हमारी पार्टी ने अपनी संवेदना हमेशा शहीदों के साथ व्यक्त की है.
वहीं उन्होंने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनकी और उनके पूरे परिवार की मानसिकता विदेशी मानसिकता से भरी हुई है, इसलिए देश के 55 साल उन्होंने बर्बाद कर दिए.
वहीं प्रियंका चतुर्वेदी के कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रियंका ने जो कहा है वह कांग्रेस का चरित्र है और उसको उन्होंने उजागर किया है और इसको प्रमाण की क्या आवश्यकता है प्रियंका चतुर्वेदी का बयान अपने आप में कांग्रेस के खिलाफ एक बड़ा प्रमाण है.