राजगढ़। लोकायुक्त पुलिस ने आज सुबह एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. लोकायुक्त पुलिस आरोपी पटवारी को पुलिस थाने लाकर कार्रवाई कर रही है.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक आज सुबह 9 बजे दलपुरा हल्के के पटवारी नारायण पाटीदार को राजगढ़ स्थित निवास से लोकायुक्त पुलिस ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पटवारी ने फरियादी राकेश परमार से दो पावती बनाने के एवज में 24 हजार रुपए की मांग की थी. फरियादी ने आज सुबह पटवारी को जैसे ही पहली किश्त 10 हजार रूपये दिए, वैसे ही पुलिस ने रंगेहाथ पटवारी को धर दबोचा और पूछताछ के लिए थाने में ले आई.