राजगढ़। रेस्क्यू टीम के पैसे मांगने के मामले में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के ट्वीट के बाद ऊर्जा मंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं. आपको बता दें कि सरेड़ी गांव के ग्रामीणों ने रेस्क्यू टीम पर पेट्रोल के पैसे मांगने के आरोप लगाए थे. इस बात की जानकारी लगने के बाद ऊर्जा मंत्री ने कलेक्टर और एसपी को जांच के आदेश दिए हैं.
क्या था पूरा मामला
दरअसल सरेड़ी गांव में ललित नामक युवक की मवेशी नहलाने के दौरान मौत हो गई थी. 52 घंटे चले रेस्क्यू के बाद ललित का शव रेस्क्यू टीम ने खोज निकाला, लेकिन इस दौरान ग्रामीणों ने रेस्क्यू टीम पर पेट्रोल के पैसे मांगने के आरोप लगा दिए. ग्रामीणों का कहना था कि रेस्क्यू में इस्तेमाल बोट के पेट्रोल के पैसे टीम ने मांगे हैं. जिसे लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट किया था और घटना की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की बात की थी..जिसके बाद राजगढ़ दौरे के दौरान खींची पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं..