राजगढ़। लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट करने जा रहे युवाओं में खासा उत्साह है. राजगढ़ के युवा अनेक अपेक्षाओं के साथ अपने मताधिकार का उपयोग करने वाले हैं. वह चाहते हैं कि सरकार की जो योजनाएं जमीनी स्तर पर नहीं पहुंचती, वह जमीनी स्तर पर पहुंचा चाहिये. इसके लिये वह एक पढ़ा-लिखा सांसद चाहते हैं.
छात्रों का साफ कहना है कि जो राहुल गांधी और पीएम मोदी की तारीफ करते हैं, वैसे नेता नहीं चाहिये, बल्कि उन्हें वो नेता चाहिये, जो जमानी स्तर पर कार्य करे और उनकी सभी समस्याओं का समाधान करे, क्षेत्र का विकास करे, जल सकंट, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, इन सभी मुद्दों पर जो शख्स काम करेगा, उसे वह अपना सांसद चुनेंगे.
जीरापुर कॉलेज के छात्रों का कहना है कि सरकार की ज्यादातर योजनाएं जमीनी स्तर पर आते-आते समाप्त हो जाती हैं, उन योजनाओं का कोई असर नहीं दिखता, ऐसी स्थिति में वह ऐसे चेहरे को वोट करेंगे, जो सिस्टम में फैसे भ्रष्टाचार को खत्म करे, जिससे किसान और आम जनता तक सरकारी योजनाएं पहुंच सकें.
युवाओं का ये आरोप भी है कि कुछ नेता चुनाव के वक्त वादे तो करते हैं, लेकिन कुर्सी मिलते ही सब भूल जाते हैं, ऐसे लोगों को वह कतई अपना सांसद नहीं चुनना चाहते. उनकी ये भी शिकायत है कि ज्यादातर जनप्रतिनिधि भटकाने वाले मुद्दों के जरिये जनता से जुड़े मुद्दे से भटकाते हैं, उन्हें कभी भी नहीं चुना जाना चाहिये. छात्र मानते हैं कि इसी वजह से गरीब और गरीब जबकि अमीर और अमीर होते जा रहे हैं.