राजगढ़। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू की गई है. साथ ही कलेक्टर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. वहीं साइबर सेल भी सतर्क रह कर लगातार सोशल मीडिया पर नजर रख रहा है, ताकि जिले में किसी भी तरह की कोई अफवाह नहीं फैले.
कलेक्टर निधि निवेदिता ने अपने आदेश में कहा है कि सामुदायिक सद्भाव और शांति-व्यवस्था के लिए प्रतिकूल परिस्थिति निर्मित होने पर कार्रवाई की जाएगी. किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट से जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था भंग ना हो, इसके लिए सोशल मीडिया पर धारा 144 लागू की जा रही है. अभी तक नरसिंहगढ़ खुजनेर समेत जिले भर में कई जगह पर इसके विरोध में लोग ज्ञापन देकर अपना विरोध जता चुके हैं.
कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में जिले में विभिन्न मुद्दों को लेकर विभिन्न संगठनों के रैली, धरना-प्रदर्शन, जुलूस पर रोक लगाई गई है. वहीं सोशल मीडिया पर असामाजिक तत्वों द्वारा तरह-तरह के आपत्तिजनक संदेश, फोटोज, वीडियो और ऑडियो मैसेज के प्रसारण से अशांति फैलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है, इसलिए जिले में धारा 144 लागू की जा रही है.