लटेरी (विदिशा) : लटेरी क्षेत्र के कर्रावरी गांव में मंगलवार-बुधवार देर रात 3 बजे दिल दहलाने वाला हादसा हो गया. खेत में सिंचाई कर रहे दो सगे भाइयों की करंट लगने से मौत हो गई. आसपास सिंचाई कर रहे किसानों ने जब उनके चीखने की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे. इस दौरान उनके परिजन भी आ गए. दोनों भाइयों को तुरंत सरकारी अस्पताल लाया गया. लेकिन बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों की मौत घटनास्थल पर ही हो चुकी थी. इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई.
सिंचाई के दौरान कटे तारों के संपर्क में आने की आशंका
लटेरी के कर्रावर्री में दो सगे भाई रात में खेत में सिंचाई कर रहे थे. मोटर से पानी खींचने के लिए तार लगाए थे. माना जा रहा है कि तारों में कहीं कट रहा होगा. इसी दौरान संपर्क में आने के कारण दोनों को भाइयों को तेज करंट लगा. मौके पर पानी रहने के कारण करंट की तीव्रता और व्यापक हो गई. पीड़ित भाई ने बताया कि सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
- दमोह में घर में सो रहे पिता-पुत्र की करंट लगने से मौत, बुरहानपुर में पतंगबाजी के दौरान छात्र जख्मी
- बिजली कंपनी के कर्मचारी को बचाने खंभे पर चढ़े युवक की करंट लगने से मौत, कर्मी भी झुलसा
सिंचाई करने वाले किसानों में दहशत
इस मामले में एसडीओपी अजय कुमार मिश्रा का कहना है "दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए हैं. प्रारंभिक जांच में करंट लगने से मौत का अंदेशा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर और साफ हो जाएगी." वहीं, इस घटना को लेकर गांव के लोगों में इस बात की चर्चा है कि सिंचाई के दौरान बिजली मोटर में लगने वाले तारों को अच्छी तरह से चेक किया जाना चाहिए. क्योंकि तार कई बार बीच में कट जाते हैं, जो खतरे का सबब बन सकते हैं.