राजगढ़। खिलचीपुर नगर पंचायत में पूर्व जनपद अध्यक्ष सहित 8-10 लोगों द्वारा मंडी सचिव के साथ देर रात मारपीट करने का मामला सामने आया है. मंडी सचिव की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
कृषि उपज मंडी के सचिव हातमसिंह हर्षाना ने आरोप लगाया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. दरअसल 3 मई यानि रविवार रात करीब 12 बजे कुछ लोगों ने मंडी में बाइक खड़ी की. इसके बाद वह लोग हर्षाना के शासकीय निवास पहुंचे, जहां फाटक को सरिए से तोड़कर जान से मारने की कोशिश की गई.
शराब पीकर इन लोगों ने गुंडागर्दी और गाली-गलौच की. धमकी दी गई कि अगर यहां रहना है तो विधायक का कहना मानना ही पड़ेगा, नहीं तो जान से मार दिया जाएगा. मंडी सचिव की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व जनपद अध्यक्ष जगदीश दांगी, राजवीर सिंह सहित 8-10 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.