नरसिंहगढ़। रविवार को बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता व अभिनेता सौरभ शुक्ला, डायरेक्टर निखिल आडवाणी अपनी प्रोडक्शन टीम के साथ नरसिंहगढ़ पहुंचे. इस दौरान सौरभ शुक्ला ने बताया कि नरसिंहगढ़ की लोकेशन उनकी फिल्म के लिए परफेक्ट है, और यहां जल्द ही वे अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. इस दौरान नरसिंहगढ़ विजिट पर सौरभ शुक्ला अपनी टीम के साथ भानु निवास पैलेस भी पहुंचे, जहां उन्होंने नरसिंहगढ़ विधायक राज्यवर्धन सिंह और कुंवर विश्व प्रताप सिंह से मुलाकात के बाद प्राचीन किला, देव भवन, भंडारी घाट, जल मन्दिर, मेन मार्केट सहित पुराना पुलिस थाना भी घूमा. Saurabh Shukla Visit Narsinghgarh
पसंद आई नरसिंहगढ़ की लोकेशन: सौरभ शुक्ला ने बताया कि उन्हें किसी ने नरसिंहगढ़ की फोटो दिखाई थी, शुरू में मुझे लगा नरसिंहगढ़ भोपाल का ही इलाका है. लेकिन राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ की फिजा देखकर मन प्रफुल्लित हो गया, नरसिंहगढ़ शहर काफी खूबसूरत जगह है. इस शहर की सबसे बड़ी खासियत यहां का प्राचीन किला है जो करीब 400 साल पुराना है. मुझे किले की लोकेशन काफी पसंद आई है." 10 क्रू मेंबर्स के साथ नरसिंहगढ़ पहुंचे सौरभ शुक्ला ने पुलिस थाने पहुंचकर पुलिस की टीम के साथ फोटो भी खिंचवाई. Bollywood Actor Saurabh Shukla
अक्षय कुमार को भाया इंदौरी नमकीन, 56 दुकान से खरीदे ढेर सारे पैकेट
पारवारिक कहानी पर आधारित है फिल्म: सौरभ शुक्ला ने बताया कि, "मेरी फिल्म की थीम पारिवारिक कहानी पर आधारित है. इसमें एक परिवार की कहानी है, जो एक छोटे से शहर में रहता है. नरसिंहगढ़ में आज भी पुरानापन जिंदा है, यहां बने घर पुराने स्ट्रक्चर पर बने है. खाने की तहजीब भी पुरानी है, जो छोटे शहर की धरोहर है. मैंने इसलिए इसी जगह पर शूटिंग करने का फैसला किया है."