ETV Bharat / state

घूसखोर बाबू रंगे हाथों गिरफ्तार : बिल्डिंग की परमिशन के लिए मांगी रिश्वत - ब्यावरा नगरपालिका

राजगढ़ में लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत के मामले में भवन निर्माण विभाग के एक बाबू को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

ब्यावरा नगरपालिका
ब्यावरा नगरपालिका
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 5:09 PM IST

राजगढ़। जिले के ब्यावरा नगरपालिका में लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए भवन निर्माण विभाग के बाबू को गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त टीम के निरीक्षक ने बताया कि 24 मार्च 2021 को भागीरथ जाटव द्वारा शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.


बिल्डिंग की परमिशन के लिए मांगी रिश्वत

ब्यावरा नगर पालिका में भागीरथ ने बिल्डिंग की परमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. इस मामले में उन्होंने शिकायत की थी कि भवन निर्माण का कार्य देखने वाले बाबू संजय जाट द्वारा उनके कार्य के लिए रिश्वत की मांग की गई है. टीम ने बताया कि शिकायत को ध्यान में रखते हुए जांच की गई और आवेदन को सत्यापित कराया गया.

ये भी पढ़ें- नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, दो गिरफ्तार

रंगे हाथ रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार

इसके बाद भोपाल के पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के आदेशानुसार नगर पालिका में कार्रवाई की गई, इस दौरान आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है. टीम ने बताया कि केमिकल युक्त पैसे रिश्वत के तौर पर बाबू के पास भिजवाए गए थे. उन्होंने खिड़की के पास रखे थैले में उन पैसों को रखवाया था. वहीं, जब जांच की गई तो वह पैसे थैले से बरामद किए गए हैं. पैसों पर लगा पाउडर भी मिला है.

राजगढ़। जिले के ब्यावरा नगरपालिका में लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए भवन निर्माण विभाग के बाबू को गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त टीम के निरीक्षक ने बताया कि 24 मार्च 2021 को भागीरथ जाटव द्वारा शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.


बिल्डिंग की परमिशन के लिए मांगी रिश्वत

ब्यावरा नगर पालिका में भागीरथ ने बिल्डिंग की परमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. इस मामले में उन्होंने शिकायत की थी कि भवन निर्माण का कार्य देखने वाले बाबू संजय जाट द्वारा उनके कार्य के लिए रिश्वत की मांग की गई है. टीम ने बताया कि शिकायत को ध्यान में रखते हुए जांच की गई और आवेदन को सत्यापित कराया गया.

ये भी पढ़ें- नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, दो गिरफ्तार

रंगे हाथ रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार

इसके बाद भोपाल के पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के आदेशानुसार नगर पालिका में कार्रवाई की गई, इस दौरान आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है. टीम ने बताया कि केमिकल युक्त पैसे रिश्वत के तौर पर बाबू के पास भिजवाए गए थे. उन्होंने खिड़की के पास रखे थैले में उन पैसों को रखवाया था. वहीं, जब जांच की गई तो वह पैसे थैले से बरामद किए गए हैं. पैसों पर लगा पाउडर भी मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.